नई दिल्ली। भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना अपने एक शानदार कारनामे के चलते सुर्खियों में छा गए हैं। रैना इस समय उत्तर प्रदेश की रणजी टीम से खेल रहे हैं। यही पर उन्होंने यह कारनामा किया।
शानदार फिल्डर है रैना
इस मैच के दौरान रैना ने एक हाथ से एक जबरदस्त कैच लेकर समां बांध दिया। उन्होंने यह कैच ओडिशा के खिलाफ हुए मैच में लिया है। उस समय रैना पहली स्लिप में फिल्डिंग कर रहे थे और सुजीत लेंका बल्लेबाजी पर थे। इस समय गेंदबाजी सौरभ कुमार कर रहे थे। जैसे ही सुजीत ने गेंदबाज को डिफेंड करना चाहा वैसे गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर चली गई। रैना ने इस मौके पर शानदार फिल्डिंग दिखाते हुए इसको कैच में तब्दील कर दिया। रैना के इस कारनामे के बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने जमकर तालियां बजाई।
इस बार अॉस्ट्रेलिया फतह करने का रास्ता न्यूजीलैंड से होकर गुजरेगा, जानिए कैसे
इसके बाद रैना ने इस कैच की वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की। इस पोस्ट पर रैना ने मजेदार शब्द लिखे- इधर चला मैं उधर चला! जाने कहां मैं किधर चला...अरे फिसल गया..पर कैच तो ले लिया। आज का दिन बढ़िया था..अब कल की तैयारी है।
View this post on InstagramA post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on Nov 12, 2018 at 6:40am PST
ओडिशा को इस मैच में बल्लेबाजी का न्योता दिया गया था। टीम ने 256 रन बनाए जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने 437 रन बनाकर 181 रन की लीड ले ली है। हालांकि रैना इस पारी में बल्लेबाज के तौर पर फेल रहे और केवल 10 रन ही बना सके।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट