तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अफगानिस्तान के खिलाफ होगी सही बैटिंग ऑर्डर की चुनौती, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

नई दिल्लीः T20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है जो 3 नवंबर को होगा। विराट कोहली एंड कंपनी के लिए वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों की शुरुआत बहुत शानदार तरीके से हुई जहां उन्होंने अपने दोनों मैच जीते लेकिन जैसे ही मुख्य दौर शुरू हुआ वैसे ही भारतीय टीम अप्रत्याशित तौर पर बिखरती चली गई। टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने बुरी तरह से मार दी जिसके बाद भारतीय टीम के चयन पर भी सवाल उठने लगे हैं और बैटिंग ऑर्डर को लेकर उन्होंने जो रणनीतियां बनाई है वह भी आलोचना के कठघरे में आ चुकी है।

अब अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को करो या मरो का मुकाबला खेलना है और प्लेइंग इलेवन चुनने के साथ उचित अच्छा बैटिंग ऑर्डर सेट करने की भी चुनौती होगी। आइए देखते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन किस तरह से हो सकती है।

टॉप ऑर्डर-

टॉप ऑर्डर-

1. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा के ओपनिंग में वापस आने के चांस है क्योंकि ईशान किशन पहले मैच में फ्लॉप हुए थे और रोहित को उनके बैटिंग बॉर्डर से हटाना किसी तरह की अक्लमंदी नहीं दिखाई देती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 3 पर खेलने वाले रोहित को हम यहां एक बार फिर टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते देखते हैं।

2. ईशान किशन

ईशान किशन ने भले ही पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वे अफगानिस्तान के स्पिनरों के खिलाफ भारत को तूफानी शुरुआत दे सकते हैं।

3. विराट कोहली (कप्तान)

विराट कोहली ने भी अपने बैटिंग ऑर्डर को चेंज किया था जिसके बाद फिर से उनके पुरानी जगह पर उम्मीद खेलने की उम्मीद है। उनकी टीम दबाव में है और वे चाहेंगे कि अफगानिस्तान के खिलाफ सामने से अगुवाई करें और नंबर तीन पर आकर प्रैशर को हैंडल करते हुए बड़े स्कोर बनाए।

भारत के खिलाफ छोटी हार भी बर्दाश्त कर सकता है अफगानिस्तान, जानें सेमीफाइनल का समीकरण

मीडिल ऑर्डर-

मीडिल ऑर्डर-

4. केएल राहुल

के एल राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी बैटिंग ऑर्डर में किसी भी क्रम पर फिट हो सकते हैं इसी वजह से वे यहां पर नंबर चार पर आ सकते हैं। उन्होंने नंबर चार पर पहले भी बैटिंग की है और सफल भी रहे हैं। ईशान किशन आईपीएल में नंबर चार पर कुछ खास नहीं कर पाए थे तो टीम मैनेजमेंट के एल राहुल को यहां खिलाने का फैसला कर सकता है।

5. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत एक बार फिर से अपनी बेस्ट फॉर्म से दूर दिखाई दे रहे हैं लेकिन उन्होंने कुछ मौकों पर अपने बल्ले से शानदार स्ट्रोक्स दिखाए हैं। वे अपने दिन पर किसी भी टीम के लिए मैच विजेता हो सकते हैं।

ऑलराउंडर्स-

ऑलराउंडर्स-

6. हार्दिक पंड्या

सबसे बड़ी समस्या हार्दिक पंड्या ही है क्योंकि वह बल्लेबाजी में बिल्कुल नाकाम साबित हो रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी करने के लिए वे न्यूजीलैंड के खिलाफ लौटे तो थे लेकिन 2 ओवर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हार्दिक से भारतीय टीम एक बार फिर आलराउंडर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है लेकिन उनके बल्ले से बहुत तेज पारियां खेलने की दरकार है।

7. रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा बैटिंग करते हुए 1 फिनिशर के तौर पर अच्छे लगे हैं लेकिन उन्होंने इन धीमी पिचों पर अपनी गेंदबाजी से कुछ भी नहीं किया है जिसके चलते भारतीय टीम को ऑलराउंडरों का अचानक अकाल पड़ गया है। फैंस उम्मीद करेंगे कि रविंद्र जडेजा फिर से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर आएं।

वरुण की जगह पर आ सकते हैं अश्विन-

वरुण की जगह पर आ सकते हैं अश्विन-

8. रविचंद्रन अश्विन

वरुण चक्रवर्ती ने रहस्यमई स्पिनर होने का तमगा लेकर वर्ल्ड कप में प्रवेश किया था लेकिन वह यहां बुरी तरह पीटे गए। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को भारतीय टीम वरीयता दे सकती है और अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

9. शार्दुल ठाकुर

ठाकुर को पहले भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक बढ़िया का अच्छा विकल्प बताया गया था लेकिन जब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले तो उन्होंने बुरी तरह से पिटाई खाई। हालांकि अभी भी उनको भुवनेश्वर कुमार की जगह पर खिलाया जा सकता है क्योंकि वे बैटिंग करने की काबिलियत रखते हैं।

तेज गेंदबाजी विभाग-

तेज गेंदबाजी विभाग-

10. मोहम्मद शमी

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खराब प्रदर्शन करके ट्रोलिंग का शिकार हुए वरिष्ठ तेज गेंदबाज अभी भी अपनी लय में नहीं आए हैं लेकिन वे एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं और किसी भी दिन अपनी वापसी कर सकते हैं।

11. जसप्रीत बुमराह

केवल बुमराह ही अच्छे दिखाई दिए हैं और वे आने वाले मैचों में भी विराट कोहली के लिए सबसे अहम हथियार साबित होंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

Story first published: Wednesday, November 3, 2021, 12:34 [IST]
Other articles published on Nov 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X