तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

5 तूफानी बल्लेबाज जो T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के लिए बैकअप हो सकते हैं

नई दिल्लीः आईपीएल के चलते भारत के पास अब बहुत ही सारे खिलाड़ी हैं जो T20 स्पेशलिस्ट के तौर पर खेलते हैं। इस साल के आखिर तक भारत में ही T20 वर्ल्ड कप होगा और यह खिलाड़ी तब भारत के काफी काम आएंगे। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे नामों को शामिल करके बताया है कि वह अपने युवाओं को वैश्विक प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहा है।

फिलहाल कोरोना वायरस के चलते स्थिति ऐसी है कि प्रत्येक टीम में अपनी स्क्वायड में कई सदस्यों को भर्ती कर रही है इसके चलते उम्मीद है कि भारत के सभी संभावनाशील विस्फोटक खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप की टीम में देख सकते हैं। आइए देखते हैं T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए कौन से विस्फोटक बल्लेबाज बैकअप विकल्प के तौर पर टीम के लिए शामिल काम आ सकते हैं-

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2021 के बाद से ही मुंबई इंडियंस के सितारा बल्लेबाज रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 एडिशन में 40 के औसत के साथ 480 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा था। सूर्यकुमार यादव के खेलने का तरीका लचीला है और वे 7 नंबर में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वे गेंद के बहुत बड़े हिटर नहीं है लेकिन उनके पास गैप के इर्द-गिर्द शॉट खेलने की गजब की क्षमता है जिसके कारण वे सही चौके लगा सकते हैं। उन्होंने 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 16 मैच के दौरान 61 चौके लगाए थे।

IND vs ENG: मार्क वुड की सीरीज जीत पर नजरें, टी20 वर्ल्ड कप के लिए मिला प्लेटफॉर्म

ईशान किशन

ईशान किशन

ईशान किशन मुंबई इंडियंस के एक और बल्लेबाज है जो सूर्यकुमार यादव से भी ज्यादा विस्फोटक हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए मौजूदा T20 सीरीज में 32 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेलकर पदार्पण किया जिसके चलते माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी जगह पक्की भी हो सकती है। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैच खेले और 57.33 की औसत से 516 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 145 से ऊपर का स्ट्राइक रेट निकाला जबकि 30 छक्के लगाए। वह टॉप फाइव के दौरान एक और विस्फोटक बल्लेबाज हो सकते हैं।

संजू सैमसन

संजू सैमसन

संजू सैमसन 1 विकेट कीपर बल्लेबाज है जिनको भारतीय टीम में मौका भी मिल चुका है। संजू सैमसंग के लिए अप्रैल 2020 ठीक-ठाक रहा था। संजू सैमसन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिनमें छक्के मारने की गजब की काबिलियत है। हालांकि वे लगातार रन नहीं बना दे और उनकी निरंतरता इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत अच्छी नहीं मानी जाती है। फिलहाल उन्होंने सात इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें केरल से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी का औसत मात्र 11 ही है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि संजू सैमसन एक खराब खिलाडी हैं बस उनको थोड़ा निरंतर होने की जरूरत है। इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में संजू के ऊपर कहीं अधिक जिम्मेदारी है। जब वह रंग में होते हैं तो वह बहुत ही जबरदस्त होते हैं इस कारण वे टॉप पोजीशन में कहीं पर भी खेल सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम में बहुत ही कठिन कंपटीशन है लेकिन संजू सैमसंग को अगर मौका मिलता है तो भी एक अच्छे बैकअप विकल्प बन सकते हैं।

राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया भी अपने समकालीन खिलाड़ियों की तरह मल्टीडाइमेंशनल खिलाड़ी हैं। वे एक ऑलराउंडर है जो निचले क्रम पर तूफानी बल्लेबाजी करते हैं साथ ही लेग स्पिन गेंदबाजी में भी महारत उनको हासिल है। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2019 में उनका नाम चमका था जहां उन्होंने 40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 140 का स्ट्राइक रेट निकाला था। अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी की बदौलत तेवतिया ने 7.08 के इकोनामी रेट से 10 विकेट भी चटकाए थे। अपनी इन्हीं ऑलराउंडर काबिलियत के चलते हुए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए। हालांकि वे फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए जो जरूरी होता है लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले वर्ल्ड कप में राहुल तेवतिया भूमिका निभा सकते हैं उनको फिटनेस पर कुछ काम करने की जरूरत है।

 मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन

अब बात करते हैं 26 साल के एक खिलाड़ी की जिसका नाम इस लिस्ट में होना आपको सरप्राइज कर सकता है लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचों में काफी तूफानी बल्लेबाजी की है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी प्रतियोगिता में मुंबई के खिलाफ एक मैच में 54 गेंदों पर नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी और 196 का टारगेट किया था।

अजहरुद्दीन की हालिया सफलता के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2021 एडिशन के लिए उनको मौका दिया है जहां पर बहुत चांस है कि वे देवदत्त पादिक्कल के साथ प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं जो टॉप फाइव में या फिर लोअर मिडल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं। T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अगर वह एक वैल्युएबल खिलाड़ी साबित होते हैं तो हम हैरान नहीं होंगे।

Story first published: Thursday, March 18, 2021, 15:13 [IST]
Other articles published on Mar 18, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X