तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ये हैं T20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाज

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का खिताब काैन जीतेगा, इसका इंतजार अब क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से है। क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में कई बल्लेबाजों ने छाप छोड़ी है। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में भी बल्लेबाजों का खूब बल्ला चला है। वहीं टी20 विश्व कप टूर्नामेंट की बात करें तो इसकी शुरूआत 2007 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इसके 6 संस्करण हो चुके हैं। भारत ने 2007 में, 2009 में पाकिस्तान, 2010 में इंग्लैंड, 2012 में विंडीज, 2014 में श्रीलंका तथा 2016 में फिर से विंडीज की टीम ने टी20 विश्व कप जीता। इन 6 संस्करणों में कई बल्लेबाजो ने खूब रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिताए हैं। आइए नजर डालते हैं उन टाॅप-5 बल्लेबाजों पर, जिन्होंने टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाए-

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वो 5 मुकाबले, जिन्हें फैंस कभी भुला नहीं सकते

1. महेला जयवर्धने

1. महेला जयवर्धने

टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम है। उन्होंने 2007 से 2014 के टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था। इस बीच उन्होंने 31 मैच खेले, जिसमें 39 के औसत तथा 134 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए हैं। इसके साथ ही जयवर्धने ने 1 शतक तथा 6 अर्धशतक भी लगाए। जयवर्धने का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है।

2. क्रिस गेल

2. क्रिस गेल

क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम है। 2007 से 2016 तक क्रिस गेल ने टी20 विश्वकप कप के 28 मैचों में 26 पारियां खेली हैं और इस दाैरान उन्होंने खेलीं 26 पारियों में 40 के औसत तथा 146 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं। यही नहीं, गेल के नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं। साथ ही साथ वह टी20 विश्व कप में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप के मैचों में 60 छक्के जड़े हैं।

3. तिलकरत्ने दिलशान

3. तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने भी टी20 विश्व कप मैचों में खूब रन बरसाए हैं। उन्होंने 2007 से 2016 तक विश्व कप के 35 मैचों में हिस्सा लिया था। इस दाैरान उन्होंने 30.93 के औसत और 124.06 के स्ट्राइक रेट से 897 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए। दिलशान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 96 रन है। श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में ही दिल-स्कूप शॉट का निर्माण किया था।

 4. विराट कोहली

4. विराट कोहली

भारतीय खेमे को विराट कोहली से काफी उम्मीदे हैं। उनका बल्ला भी टी20 विश्व कप में खूब बोलता है। कोहली अभी तक तीन संस्करण में हिस्सा ले चुके हैं। साल 2012, 2014 और 2016 तक 3 ट्वेंटी-20 विश्व कप में कोहली खेले हैं। कोहली का इस दौरान 16 पारियों में 86.33 के औसत तथा 133 के स्ट्राइक रेट से 777 रन बनाए हैं। कोहली ने 9 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

5. एबी डिविलियर्स

5. एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 2007 से 2016 तक टी20 विश्व कप में 30 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29 पारियों में 29.87 के औसत तथा 143 के स्ट्राइक रेट के साथ 717 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में डिविलियर्स पांचवे स्थान पर आते हैं।

Story first published: Thursday, October 21, 2021, 11:27 [IST]
Other articles published on Oct 21, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X