तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BBL में धमाल मचाएगा ये भारतीय गेंदबाज, ब्रिस्बेन हीट की टीम में हुआ शामिल

आईपीएल की तर्ज पर अब ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ सालों से करवाई जाने वाली बिश बैश लीग टी20 लीग में एक ऐसा भारतीय गेंदबाज धमाल मचाने को तैयार है जो कभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में कहर भरपाता था। जी हां, हम ब

नई दिल्ली। आईपीएल की तर्ज पर अब ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ सालों से करवाई जाने वाली बिश बैश लीग टी20 लीग में एक ऐसा भारतीय गेंदबाज धमाल मचाने को तैयार है जो कभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में कहर भरपाता था। जी हां, हम बात कर रहे हैं संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज जहीर खान की। बिग बैश लीग का नाैवां सीजन 17 दिसंबर को शुरू होगा, जिसमें जहीर खान ब्रिस्बेन हीट की ओर खेलते हुए नजर आएंगे।

इस लीग का फाइनल मुकाबला अगले साल 8 फरवरी को खेला जाएगा। जहीर कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखने वाली बात होगी। हालांकि उन्होंने आईपीएल में खेले 100 मैचों में 102 विकेट जरूर झटके हैं। स्विंग करने में माहिर 40 साल के जहीर भी चाहेंगे कि वह ब्रिस्बेन हीट की उम्मीदों पर खरे उतरें। इस टीम ने ना सिर्फ जहीर को बल्कि अफगानिस्तान के 18 साल के मुजीब उर रहमान को भी शामिल किया है।

कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुसे फैंस, पुलिसकर्मियों को मैदान में खूब दौड़ायाकोहली से मिलने के लिए मैदान में घुसे फैंस, पुलिसकर्मियों को मैदान में खूब दौड़ाया

बता दें कि ब्रिस्बेन हीट पिछले सीजन में पांचवें स्थान पर रहेगी। यह टीम सिर्फ दूसरे सीजन में ही प्लेऑफ में जगह बना पाई थी। इसके बाद उन्हें खराब दाैर से ही गुजरना पड़ा है। टीम के साथ जुड़ने पर जहीर खान ने खुशी जताते हुए कहा कि मैं यह माैका पाकर काफी खुशी हूं। मेरे दोस्त मुजीब भी इसी टीम में है जो और अच्छी बात है। उन्होंने मुझे बताया कि ब्रिस्बेन हीट का माहाैल कैसा है। वहीं हेड कोच डैरेन लेहमेन ने भी इन दोनों खिलाड़ियों का साथ मिलने पर खुशी जताई है।

जहीर ने 15 अक्तूबर 2015 को संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए 92 टेस्ट में 311 विकेट चटकाए हैं। वहीं 200 वनडे मैचों में 282 तो टी20 में 17 मैच खेलकर 17 विकेट लिए हैं।

Story first published: Thursday, September 19, 2019, 15:50 [IST]
Other articles published on Sep 19, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X