तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Ranji Trophy: वसीम जाफर ने रचा इतिहास, कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा

नई दिल्ली। भारत के घरेलू क्रिकेट की शान वसीम जाफर ने वो करिश्मा कर दिखाया है जो आजतक कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका है। जाफर माैजूदा समय विदर्भ की ओर से रणजी ट्राॅफी में खेल रहे हैं। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विदर्भ का मैच केरल की टीम के खिलाफ शुरू हुआ तो जाफ ने इस दाैरान बड़ा इतिहास रच दिया। दरअसल, वसीम रणजी ट्राॅफी में 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित-धवन हुए बाहरन्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित-धवन हुए बाहर

25वां रन पूरा करते ही रचा इतिहास

25वां रन पूरा करते ही रचा इतिहास

विदर्भ को टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्याैता मिला तो अनिरुध चाैधरी(0) के रूप में पहला झटका लग गया। लेकिन तीसरे नंबर पर आए वसीम जाफर ने क्रीज पर जमते हुए रणजी ट्राॅफी में 12 हजार रन पूरे कर लिए। 2019-20 के रणजी ट्रॉफी सेशन से पहले वसीम जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी में 11775 रन थे। वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1996-97 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खुद को बड़ा खिलाड़ी बना लिया।

खेल चुके हैं राष्ट्रीय टीम में

खेल चुके हैं राष्ट्रीय टीम में

वसीम जाफर को भारतीय टीम में भी शामिल किया था, जहां उनको 31 टेस्ट और 2 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने टेस्ट में 5 शतक व 2 दोहरे शतक के साथ 1944 रन बनाए हैं। वहीं 2 वनडे में सिर्फ 10 रन ही बना सके। साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने सिर्फ घरेलू क्रिकेट में पैर जमाना शुरू कर दिया।

लगा चुके हैं 57 शतक

लगा चुके हैं 57 शतक

वसीम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57 शतक लगा चुके हैं। उनके नाम 259 मैचों में 19,353 रन दर्ज हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में खेले 118 मैचों में 4849 रन बना चुके हैं, जिसमें 10 शतक व 33 अर्धशतक शामिल हैं। जाफर की सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 314 है। बता दें कि जाफऱ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। पहले स्थान पर सुनील गावस्कर हैं, जिनके नाम 81 शतक दर्ज हैं।

Story first published: Tuesday, February 4, 2020, 13:50 [IST]
Other articles published on Feb 4, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X