तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: जब राशिद खान के सामने आई शैम्पेन, छूने से भी किया इनकार, पढ़ें इस स्‍टार की अनसुनी कहानी

By Ankur Kumar Srivastava

नई दिल्‍ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां सीजन भले ही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) के नाम रहा हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) सबका दिल जीतने में कामयाब रही। इतना ही नहीं, हैदराबाद के एक खिलाड़ी ने तो इस पूरे सीजन में इतनी सुर्खियां बटोरीं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी उसके मुरीद हो गए। सचिन ने इस खिलाड़ी की तारीफ की और कहा कि टी-20 फॉर्मेट में इस जैसा बेस्‍ट स्‍पिनर कोई नहीं है। जी हां हम बात कर रहे हैं हैदराबाद के फिरकी गेंदबाज राशिद खान की। हैदराबाद से खेलते हुए मौजूदा सीजन में राशिद मैच दर मैच फैन्स का दिल जीतते गए। वहीं अब राशिद खान का एक VIDEO वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद उनके फैन्‍स और भी खुश होंगे। दरअसल IPL क्वालिफायर-2 में कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद जश्‍न में किसी ने राशिद को शैम्पेन ऑफर की जिसे उन्‍होंने लेना तो दूर छूने से भी इनकार कर दिया। आईए विस्‍तार से बताते हैं आपको इस मामले में। VIDEO देखने के लिए नींचे जाएं।

केक कटा और फिर किसी खिलाड़ी ने शैम्‍पेन दी लेकिन राशिद ने...

स्पिन गेंदबाज राशिद खान की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 11 के फाइनल में पहुंची। उसने क्वालिफायर-2 में कोलकाता को हराया था। इस मैच के हीरो राशिद खान थे। कोलकाता को हराने के बाद सभी खिलाड़ियों ने केक काटकर जश्न मनाया। इस बीच टीम के एक खिलाड़ी ने राशिद को शैम्पेन की बोतल ऑफर की जिसे देखकर उन्होंने इसे छूने से भी मना कर दिया। क्रिकेट के दिग्गज और टीम के सभी खिलाड़ी राशिद की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि राशिद एक मुस्लिम प्लेयर हैं और इस्लाम में शराब पीना मना है। साथ ही रमजान का महीना भी चल रहा है।

आईए जानते हैं राशिद खान के बारे के कुछ खास बातें

2001 में शुरू हुए अफगान वार के चलते राशिद को परिवार के साथ पाकिस्तान रिफ्यूजी कैम्प में रहना पड़ा था। करीब 8 साल वो यहां रहे। कैम्प में केवल एक घर में ही टीवी थी। राशिद चोरी-छिपे वहां जाकर पाकिस्तान का मैच देखते थे। यहीं से उसे क्रिकेट से प्यार हो गया। काबुल से 60 किमी दूर जलालाबाद शहर के रहने वाले राशिद की IPL तक की इस जर्नी में तीन लोगों का सबसे अहम रोल है। पहला उनके भाई जलिल खान का। दूसरा उनके जिले में एकेडमी चलाने वाले अफगानिस्तानी क्रिकेटर हस्ती गुल का। तीसरा और सबसे बड़ा रोल उनके U-19 कोच दौलत खान अहमदजई का। दौलत अभी अफगानिस्तान के हेड कोच भी हैं।

मां बनाना चाहती थी राशिद को डॉक्‍टर

राशिद टेनिस बॉल से प्रैक्टिस करते थे। मां को डर था कि कहीं ये बॉल बेटे का चेहरा ना बिगाड़ दे। इसलिए वो उन्‍हें डॉक्टर बनाना चाहती थी। इसके लिए राशिद पर दबाव भी डाला। लेकिन भाई-बहनों के सपोर्ट के आगे मां को क्रिकेट के प्यार को एक्सेप्ट करना पड़ा। राशिद के भाई जलिल के मुताबिक, बाद में मां से लेकर पूरा परिवार राशिद के क्रिकेट खेलने के फैसले में साथ खड़ा था। जहां भी मैच होता वहां भाई अपने साथ राशिद को ले जाते। मैच खिलवाकर वापस भी लाते। इस दौरान उन्‍होंने लोकल लेवल पर कुची ट्राइब टीम की तरफ से खेलना भी स्टार्ट किया था।

सचिन भी हुए राशिद के मुरीद

राशिद खान की हर कोई तारीफ कर रहा और उनके मुरीदों की लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हो गए हैं। आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर के बाद सचिन ने राशिद खान की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझे हमेशा से ही लगता था कि राशिद खान एक बेहतरीन स्पिनर है लेकिन अब मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि वह इस फॉर्मेट में बेस्ट स्पिनर हैं। याद रखिए उन्हें बल्लेबाजी का हुनर भी आता है। महान खिलाड़ी!' सचिन ने यूं ही राशिद खान की तारीफ नहीं की है। राशिद के लिए सचिन की यह तारीफ दूसरे क्वालिफायर मुकाबले के बाद आई है जिसमें उन्होने महज 19 रन देकर तीन विकेट तो हासिल किए ही साथ 10 गेंदों पर 34 रन की तेज तर्रार पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 174 रन तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका अदा की। राशिद खान को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाज गया।

देख लीजिए वो शैम्‍पेन ऑफर करने वाला VIDEO

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग राशिद खान की तारीफ कर रहे हैं। आप भी देखिए VIDEO और नीचे दिए कमेंट बॉक्‍स में बताई अपनी प्रतिक्रिया।

Story first published: Monday, May 28, 2018, 15:53 [IST]
Other articles published on May 28, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X