नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सचिन का मानना है कि बच्चों को उनके बचपन से ही खेल के प्रति सजग बनाया जाए। यही नहीं सचिन बच्चों को खेलते हुए देखकर काफी खुश होते हैं। इसकी एक बानगी देखने को मिली सचिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर।
सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद कैफ के बेटे का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शानदार कवर ड्राइव खेल रहा है। सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद कैफ के बेटे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "जूनियर कैफ कवर की तरफ खूबसूरती से मार रहा है। बहुत बढ़िया। हमेशा खेलना जारी रखना।"
बता दें कि मास्टर ब्लास्टर ने कैफ के बेटे का जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह लोकप्रिय गेमिंग डेस्टीनेशन 'स्मैश' का है जहां कैफ का बेटा गेंदबाजी मशीन का सामना कर रहा है। वर्चुअल मशीन के जरिए बल्लेबाजी कर रहे इन नन्हें कैफ ने सचिन को काफी प्रभावित किया।
Junior Kaif smashing it beautifully through the covers. Well done. Keep playing always. @MohammadKaif pic.twitter.com/lsUd8s1LCD
— sachin tendulkar (@sachin_rt) December 29, 2017
बता दें कि मोहम्मद कैफ अपने बेटे को खेल खेलने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं। कैफ के इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है कि उनका बेटा अभी से खेल के प्रति काफी आकर्षित है। वहीं कैफ बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम में बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग के नए मानक स्थापित किए हैं। टीम इंडिया में आजतक मोहम्मद कैफ जैसा फील्डर शायद ही कभी देखा हो!
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट