तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: फिर उठा DRS विवाद, विकेट नहीं मिलने पर गुस्से में आकर कोहली ने कह दी ये बात

Ind vs Aus 4th ODI: Virat Kohli gets angry on wrong DRS decision during Mohali ODI | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। एक बार फिर डीआरएस पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। भारत-आस्ट्रेलिया के बीच हुए मोहाली में चाैथे वनडे मैच के दाैरान थर्ड अंपायर के एक गलत फैसले पर सवाल उठना शुरू हो गए। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एश्टन कर्टन जब 41 रनों पर खेल रहे थे तो वह उस दाैरान विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। लेकिन जब फैसला थर्ड अंपायर की ओर गया तो भारतीय खेमा हैरान रह गया। वहीं कप्तान विराट कोहली भी गुस्से में नजर आए।

कोहली ने पंत को माना हार का जिम्मेदार, दिया ये बड़ा बयानकोहली ने पंत को माना हार का जिम्मेदार, दिया ये बड़ा बयान

मामला आस्ट्रेलियाई पारी के 44वें ओवर का है जब भारत की तरफ से स्पिनर युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे।। इस ओवर की चौथी गेंद पर युजवेंद्र चहल की फिरकी पर टर्नर चूक गए। उन्होंने बल्ला तो चलाया लेकिन गेंद सीधे रिषभ के हाथों में चली गई। रिषभ ने स्टंपिंग भी की और साथ ही तेज अपील भी कर डाली। गेंदबाज से लेकर किसी अन्य खिलाड़ी को भी अंदाजा नहीं था कि आखिर पंत किस चीज के लिए अपील कर रहे थे। फिर पंत ने कोहली की ओर इशारा किया कि वो स्टंपिंग नहीं बल्कि कैच की बात कर रहे हैं। कोहली ने पंत पर भरोसा जताते हुए डीआरएस लिया।

रिव्यू में साफ दिख रहा था कि गेंद के दागे बल्ले से लगते हुए जा रहे हैं। अंपायर ने स्निकोमीटर की मदद ली गई जिसमें छोटी से छोटी आवाज का पता चल जाता है। वहीं बल्ले पर गेंद लगने की आवाज भी निकली। स्टेडियम में बैठे दर्शक यह देख खुशी मनाने लगे उन्हें लगा कि टर्नर आउट हैं लेकिन अंपायर ने अपना फैसला नाॅट आउट सुनाया। इसके बाद सभी दर्शक चाैंक गए वहीं खुद कप्तान कोहली भी गुस्से में लाल हो गए। वह कर रहे थे कि आखिर ये हो क्या रहा है। बता दें कि इसी ओवर में पंत ने तो पहले टर्नर को स्टंप करने का माैका गंवाया और फिर धोनी की नकल करने के चक्कर में रन आउट का माैका भी गंवा दिया।

VIDEO: CSK पर लगे बैन पर पहली बार बोले धोनी- 'मर्डर कर सकता हूं, फिक्सिंग नहीं'VIDEO: CSK पर लगे बैन पर पहली बार बोले धोनी- 'मर्डर कर सकता हूं, फिक्सिंग नहीं'

मैच के बाद जब बयान देने की बारी आई तो यहां भी विराट बरस पड़े। उन्होंने कहा कि डीआरएस पर फैसला हैरानी भरा था, इसमें जरा भी निरंतरता नहीं थी। यह अब हर मैच में चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि भारत ने रोहित शर्मा के 95 और शिखर धवन के शतक की बदाैलत आस्ट्रेलिया के सामने 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में आस्ट्रेलिया ने फिंच(0) और शाॅन मार्श(6) के रूप में जल्दी 2 विकेट गंवा दिया लेकिन ख्वाजा की 91, हैंडस्कोब के शतक और अंतिम ओवरों में टर्नर की तूफानी पारी की बदाैलत आस्ट्रेलिया ने मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। टर्नर ने 43 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चाैके और 6 छक्के शामिल रहे। अब सीरीज का आखिरी और अहम मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में होगा। भारत हर हाल में इसे जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा

Story first published: Monday, March 11, 2019, 16:52 [IST]
Other articles published on Mar 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X