तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बेटे पर पड़े 6 छक्के तो तिलमिलाए पिता ने अगले मैच में युवराज सिंह के पास जाकर कही थी ये बात

नई दिल्लीः इसमें कोई शक नहीं है कि 2007 के आईसीसी t20 विश्व कप में युवराज सिंह ने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर लगभग खत्म ही कर दिया था। स्टुअर्ट ब्रॉड आज वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं लेकिन उस समय ब्रॉड के ऊपर जो बीती, उसको शायद वही जानते होंगे। युवराज ने उनके एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड का पहला ही साल था ऐसे में किसी खिलाड़ी की मनोदशा क्या हो सकती है। युवराज के हाथों ऐसी मार खाते देख कई लोगों को ब्रॉड की स्किल और क्षमताओं पर भी शक हुआ। इस बात को आज कई साल हो चुके हैं और युवराज सिंह ने खुलासा किया है किस तरीके से स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता ने उस घटना पर प्रतिक्रिया दी थी।

तब क्रिस ब्रॉड ने युवराज से कहा था धन्यवाद

तब क्रिस ब्रॉड ने युवराज से कहा था धन्यवाद

आपको बता दें स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता एक जाने-माने मैच रेफरी हैं और वे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं उनका नाम क्रिस ब्रॉड है। यह वही क्रिस ब्रॉड है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में मैच रैफरी होने जा रहे हैं। हाल ही में हुई एक बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने बताया की T20 वर्ल्ड कप 2007 का सेमी फाइनल मुकाबला चल रहा था जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा था जिसमें क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी थे और वे युवराज सिंह के पास आते हैं और कहते हैं- "आपका धन्यवाद कि आपने मेरे बेटे के करियर को लगभग खत्म ही कर दिया।"

हार्दिक पांड्या का ध्यान T20 WC के सभी मैचों में बॉलिंग करने पर, फिटनेस को लेकर कही ये बात

युवराज ने आगे कहा- दिल मत लो

युवराज ने आगे कहा- दिल मत लो

युवराज ने कहा कि तब उन्होंने ब्रॉड के पिता को यह कहकर दिलासा कि इन चीजों को व्यक्तिगत मत लीजिए। लेकिन युवराज कहते हैं कि जब उन पर खुद 5 छक्के एक ओवर में पड़े तो उनको समझ में आया कि यह कितना बुरा लगता है।

दरअसल उस टूर्नामेंट से एक महीने पहले, भारत इंग्लैंड के दौरे पर था, जब दिमित्री मस्कारेनहास ने युवराज के आखिरी ओवर में ओवल एकदिवसीय मैच में 30 रन बनाए थे जिसमें लगातार पांच छक्के लगे। इसका बदला युवराज ने डरबन में एक महीने बाद लिया। पूर्व क्रिकेटर ने आगे खुलासा किया कि क्रिस ब्रॉड ने उनसे क्या कहा।

हार्दिक पांड्या का ध्यान T20 WC के सभी मैचों में बॉलिंग करने पर, फिटनेस को लेकर कही ये बात

बेटे के लिए क्रिस ने मांगी युवराज से शर्ट जिस पर युवी ने लिखा...

बेटे के लिए क्रिस ने मांगी युवराज से शर्ट जिस पर युवी ने लिखा...

युवराज सिंह ने 22 यर्न पॉडकास्ट विद गौरव कपूर के एक एपिसोड पर बात करते हुए इस चीज का खुलासा किया। इस दौरान जारी बातचीत में वे बताते हैं की क्रिस ब्रॉड ने उनसे वह शर्ट मांगी जो उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड पर छह छक्के लगाते समय पहनी थी। वे कहते हैं, "मैंने उस शर्ट पर लिखा मुझे पता है यह किस तरह से फील होता है क्योंकि मैं भी एक ओवर में 5 छक्के खा चुका हूं। मैंने स्टुअर्ट ब्राड को कहा तुम इंग्लैंड के भविष्य हो और मुझे यकीन है तुम महान चीज़े करोगे और आज आप देखिए वह कहां है- 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं।"

ब्रॉड शुक्रवार को कर्टली वॉल्श को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में अब तक का छठा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। पंजाब के पूर्व बल्लेबाज युवराज ने आगे कहा कि ब्रॉड के छह छक्कों के साथ जो हुआ, वह कुछ ऐसा है जो क्रिकेट में हो सकता है, लेकिन एक व्यक्ति को वापसी करनी पड़ती है। इसमें कोई शक नहीं कि ब्रॉड की वापसी जरूर हुई है।

Story first published: Saturday, June 12, 2021, 15:24 [IST]
Other articles published on Jun 12, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X