BBC Hindi

कितनी होती है भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई?

By Bbc Hindi

बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने क्रिकेटरों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की नई सूची जारी की है. साथ ही पुरुष क्रिकेटरों के लिए एक नई श्रेणी A+ भी बनाई गई है.

बीसीसीआई के मुताबिक़ A+ श्रेणी में शामिल किए गए पुरुष क्रिकेटरों को सात करोड़ सालाना मिलेंगे, जबकि A श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को पाँच और B श्रेणी के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये मिलेंगे. जबकि C श्रेणी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना एक करोड़ रुपये दिए जाएँगे.

शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह होंगे मालामाल!

क्या शमी को 'बेवफ़ाई' की ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए?

कमाई कितनी बड़ी है?

बीसीसीआई की घोषणा के बाद आप भले ही ये जानकार हैरान होंगे कि हमारे क्रिकेटरों की कमाई कितनी बड़ी है. लेकिन ये कहानी का एक ही पहलू या यों कहें कि अधूरा सच है.

आप ये न समझिए कि कप्तान विराट कोहली A+ श्रेणी में होने के कारण साल में सात करोड़ ही कमाते हैं. विज्ञापन की तो हम बात ही नहीं कर रहे. सिर्फ़ क्रिकेट की कमाई का अगर ज़िक्र किया जाए, तो ये आधा सच है.

दरअसल खिलाड़ियों को सालाना रिटेनरशिप के अलावा कई अन्य तरह की फ़ीस दी जाती है. इनमें हर टेस्ट मैच, हर वनडे और हर टी-20 मैच के लिए अलग पैसा मिलता है.

टेस्ट, वनडे और टी-20 के लिए अलग से पैसे

चलिए हम आपको बताते हैं कि क्रिकेटर्स को टेस्ट, वनडे और टी-20 के लिए कितना पैसा मिलता है.

वर्ष 2016 में बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मैच फ़ीस में अच्छी ख़ासी बढ़ोत्तरी की थी, जो अभी तक लागू है.

बीसीसीआई एक टेस्ट मैच के लिए हर क्रिकेटर को 15 लाख रुपये, हर वनडे के लिए छह लाख रुपये और हर टी-20 मैच के लिए तीन लाख रुपये देती है.

इतना ही नहीं टेस्ट, वनडे या टी-20 में क्रिकेटरों को व्यक्तिगत प्रदर्शन और टीम प्रदर्शन के लिए अलग से बोनस दिया जाता है.

यानी किसी क्रिकेटर ने सेंचुरी मारी तो अलग से बोनस और टीम ने मैच जीता तो अलग से खिलाड़ियों को बोनस.

कमाई में ज़बरदस्त इज़ाफ़ा

ये राशि कितनी होती है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ये राशि पाँच से सात लाख रुपये तक होती है.

इसके अलावा खिलाड़ियों को प्रायोजकों की ओर से मैन ऑफ़ द मैच, मैन ऑफ़ द सिरीज़ और अन्य तरह के पुरस्कार मिलते हैं और पुरस्कार राशि अच्छी ख़ासी होती है.

इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने के बाद खिलाड़ियों की कमाई में ज़बरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है.

इसके अलावा कई स्टार क्रिकेटर विज्ञापन से भी भारी-भरकम कमाई करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

BBC Hindi

Story first published: Thursday, March 8, 2018, 18:29 [IST]
Other articles published on Mar 8, 2018
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X