BBC Hindi

वो मौके जब मैदान से बाहर लड़ पड़े क्रिकेटर...

क्रिकेटर जब मैदान में होता है तो सैकड़ों कैमरे उनकी हर एक हरकत को कैद कर रही होती हैं। लेकिन मैदान के बाहर भी उनकी इन्हीं हरकतों पर कई दर्शकों और चाहने वालों की निगाहें बनी रहती हैं।

By Bbc Hindi

क्रिकेटर जब मैदान में होता है तो सैकड़ों कैमरे उनकी हर एक हरकत को कैद कर रही होती हैं.

लेकिन मैदान के बाहर भी उनकी इन्हीं हरकतों पर कई दर्शकों और चाहने वालों की निगाहें बनी रहती हैं.

ताज़ा मामला इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का है. ब्रिस्टल स्थित एक नाइटक्लब में स्टोक्स द्वारा की गई हाथापाई का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

पढ़िए क्रिकेट की दुनिया से जुड़े वे मामले जब मैदान के बाहर भिड़ गए थे क्रिकेटर

क्या था स्टोक्स का मामला?

सितंबर महीने में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पांच मैचों की सिरीज़ खेल रही थी.

सिरीज़ के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को 124 रनों से हराया, इस मैच में स्टोक्स ने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी.

अपनी इसी पारी का जश्न मनाने वे अपने साथी क्रिकेटर एलेक्स हैल्स के साथ ब्रिस्टल के एक नाइटक्लब में गए.

पुलिस को रात करीब 2:35 बजे नाइटक्लब में हाथापाई की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस ने 26 वर्षीय स्टोक्स को हिरासत में ले लिया.

घटना के एक दिन बाद वह सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया जिसमें स्टोक्स हाथापाई करते हुए नज़र आ रहे थे. फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है और स्टोक्स इंग्लैंड टीम से बाहर हो चुके हैं.

जब वॉर्नर ने मारा रूट को घूंसा (2013)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस विवाद को जन्म दिया था.

उस समय जो रूट इंग्लैंड के एक उभरते हुए क्रिकेटर थे. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से शिकस्त दी थी.

माफी के बाद पीटरसन को फिर मौक़ा

इस मैच के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी बर्मिंघम स्थित एक बार में गए, जहां वॉर्नर और रूट के बीच कहासुनी हो गई थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूट ने वॉर्नर द्वारा पहनी हुई हरी रंग की विग का मजाक बनाया था.

इस विवाद के बाद वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि कुछ समय बाद वॉर्नर ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया टीम में शानदार वापसी कर खुद को साबित किया था.

पुलिस से उलझे भज्जी (2002)

फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह उन दिनों भारत के चमकते हुए स्पिनर थे. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कोलकाता टेस्ट में ली गई उनकी हैट्रिक ने भज्जी को सभी भारतीयों के दिलों में अलग जगह दे दी थी.

लेकिन भज्जी और विवाद कभी एक दूसरे से अलग होकर नहीं रह सके. इसी कड़ी में साल 2002 में जिम्बाब्वे की टीम भारत के दौरे पर आई थी.

भारत को गुवाहाटी में वनडे मैच खेलना था. इसी दौरान हरभजन एक फोटोग्राफर को टीम होटल में प्रवेश दिलवाना चाहते थे, जिसका पुलिस ने विरोध किया.

इसी बात पर भज्जी और पुलिस के बीच नोक-झोंक हो गई. बताया गया कि एक पुलिसकर्मी ने भज्जी के हाथ पर राइफल के पिछले हिस्से से मारा था, जिससे उनके हाथ पर चोट लग गई थी.

यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि एक पल के लिए भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुवाहाटी में होने वाला वह खेलने से ही इंकार कर दिया था.

शेन वॉर्न ने पोर्नस्टार को पीटा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न के नाम मैदान के अंदर कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन मैदान के बाहर भी उनका नाम कई विवादों में आता रहा है.

हाल ही में एक ताजा मामले में वॉर्न पर एक व्यस्क फिल्म स्टार ने शोषण करने का आरोप लगाया है. इस पोर्न स्टार का कहना है कि वॉर्न ने लंदन स्थित एक बार में उन पर हाथ उठाया.

पोर्न स्टार ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:20 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X