तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Big Bash League : जब वाटसन से ऑटोग्राफ लेने मैदान पर पहुंचा उनका बेटा, देखें VIDEO

बिग बैश लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में दिल को छूने वाले इस दृश्य ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई फैंस बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स को भी काफी प्रभावित किया।

नई दिल्ली : दुनिया में किसी भी शख्स के लिए उनके बच्चे ईश्वर का सबसे अनमोल तोहफा होते हैं। जब बच्चे अपने पिता की नकल उतारते हों या उनके जैसा दिखने या करने की कोशिश करते हैं तो वह पल और भी भावुक और आँखों को सुख देने वाला होता है। ऑस्ट्रेलिया के बहुचर्चित बिग बैश लीग (Big Bash League) के एक मैच में रविवार को एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाटसन के बेटे विल मैच के दौरान बीच मैदान पर पहुंच गए और अपने पिता से ऑटोग्राफ मांगने लगा। किसी भी पिता के लिए यह क्षण गौरवान्वित और भावुक करने वाला होगा और वाटसन के लिए स्थिति कुछ ऐसी ही थी।

इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO

इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO

बिग बैश लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में दिल को छूने वाले इस दृश्य ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई फैंस बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स को भी काफी प्रभावित किया। यह मनमोहक नजारा सिडनी ठंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच देखने को मिला। वाटसन और उनके बेटे के इस क्यूट वीडियो ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। मैच के दौरान वाटसन के बेटे ने अपने पिता का ऑटोग्राफ लेने का मन बनाया और वो अचानक मैच के बीच में ही मैदान पर जा पहुंचे।

क्रिकेट के 'सुपर डैड'

क्रिकेट के 'सुपर डैड'

क्रिकेट में बहुत से ऐसे 'सुपर डैड' हैं जिनके बेटे उनके पदचिन्हों पर चल रहे हैं और उनकी चर्चाएं भी खूब होती हैं। सचिन तेंदुलकर अक्सर अपने बेटे अर्जुन को गाइड करते देखे जाते हैं वहीं राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने भी कई बार छोटी सी उम्र में ही अपनी शानदार बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वाटसन के बेटे विल ने भी इस कड़ी में अपना नाम जोड़ लिया। जब वाटसन के बेटे अचानक मैदान पर पहुंचे तो खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ गया और एक पिता को पहले अपने बेटे की डिमांड पूरी करनी पड़ी।

14 रन पर आउट हुई यह टीम, बना टी-20 इतिहास का सबसे कम स्कोर

अपने बेटे के फैन हुए वाटसन

बिग बैश लीग के इस खूबसूरत पल को BBL के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जिसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने इस वीडियो को जमकर सराहा। बीबीएल ने दिल को छूने वाले इस VIDEO को शेयर करते हुए लिखा " वाटसन और उनके बेटे के लिए ये पल हमेशा याद रखने वाला है" और क्यों नहीं क्रिकेट में आपने फैंस को ऑटोग्राफ लेते बहुत देखा और सुना होगा लेकिन तीन-चार साल के इस मासूम फैंस ने टी-शर्ट पर अपने पिता का ऑटोग्राफ लेकर जो किया उसे शायद वाटसन भी सदैव याद रखेंगे। वाटसन भी अपने बेटे की इस नादान हरकत पर खूब मुस्कुरा रहे थे और अपने इस नन्हें प्रशंसक को ऑटोग्राफ और कैप भी दिया।

वाटसन की धुंआधार पारी

वाटसन की धुंआधार पारी

सिडनी ठंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में सिडनी ठंडर के कप्तान शेन वाटसन ने तूफानी बल्लेबाजी की। वाटसन ने इस मैच में 40 गेंदों में 68 रनों की धुंआधार पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वाटसन की इस तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। वाटसन ने अपनी इस तूफानी पारी में चार चौके और पांच छक्के भी लगाए।

तूफानी पारी से टीम को दिलाई जीत

तूफानी पारी से टीम को दिलाई जीत

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Sydney Thunder ने निर्धारित 20 ओवर में 168/6 का स्कोर खड़ा किया और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम को महज 97 रनों के स्कोर पर समेट दिया था। वाटसन ने हाल में T10 League खेले जाने पर जोड़ दिया था और खूब सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने कहा था कि इस गेम का आधुनिकीकरण और शॉर्ट फॉर्मेट फैंस के लिए और भी मजेदार होगा। उन्होंने टी-10 लीग में कराचियन्स का प्रतिनिधित्व किया था। वाटसन ने साल 2016 (मार्च) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

बिग बैश लीग : ओवर की 'सातवीं गेंद' पर आउट हुआ यह खिलाड़ी

Story first published: Wednesday, January 16, 2019, 19:28 [IST]
Other articles published on Jan 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X