तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'मैं तेरा गला काट दूंगा', यह धमकी मिलते ही युवराज को आया गुस्सा और फिर...

नई दिल्ली। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कई बार धमाकेदार पारियां खेलकर भारतीय फैंस का दिल खुश किया है। उन्होंने टीम को 2007 टी20 विश्व कप के साथ-साथ 2011 वनडे विश्व कप में खिताब दिलाने के लिए अहम योगदान दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में भी उनकी महत्वपूर्ण पारी रही।

युवराज की एक याद जिसे प्रशंसक कभी नहीं भूल पाएंगे, वह है इंग्लैंड के खिलाफ ICC 2007 T20 विश्व कप में एक ओवर में उनके छह छक्के। युवराज के गुस्से का सामना करने वाले गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड थे लेकिन युवराज को जो गुस्सा आया था वो एंड्रयू फ्लिंटॉफ की वजह से आया था, जिसके कारण उन्होंने फिर 6 छक्के जड़े थे। दरअसल, फ्लिंटाॅफ ने उन्हें गला काटने की धमकी दी थी, जिसका जवाब उन्होंने बल्ले से दिया था।

दोहरा शतक लगाने पर मिलते हैं 7 लाख, ऐसे होती है भारतीय क्रिकेटरों की कमाईदोहरा शतक लगाने पर मिलते हैं 7 लाख, ऐसे होती है भारतीय क्रिकेटरों की कमाई

फ्लिंटाॅफ ने दी थी गला काटने की धमकी

फ्लिंटाॅफ ने दी थी गला काटने की धमकी

इस घटना को याद करते हुए युवराज ने पॉडकास्ट '22 यार्न्स विद गौरव कपूर' पर बात की। युवराज ने खुलासा किया, "मुझे याद है कि मैंने फ्लिंटॉफ की गेंद पर दो अच्छी बाउंड्री लगाई थी जो उन्हें स्पष्ट रूप से पसंद नहीं आई थी। उसने मुझसे कुछ कहा और मैंने कुछ वापस कहा। उसने मुझसे कहा, 'यहां आओ मैं तुम्हारा गला काट दूंगा। तो मैंने कहा, 'आप जानते हैं कि मेरा बल्ला कहां जाएगा।' उस समय यह काफी गंभीर लड़ाई थी। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं पार्क के बाहर हर गेंद को हिट करना चाहता हूं।"

कॉलिंगवुड ने ब्रॉड को यॉर्कर डालते रहने को कहा

कॉलिंगवुड ने ब्रॉड को यॉर्कर डालते रहने को कहा

युवराज की धमाकेदार पारी से भारत को कुल 200 से ऊपर करने में मदद की और उन्होंने केवल 12 गेंदों पर टी20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड बना दिया। युवराज ने कहा, "सौभाग्य से, पहली गेंद जो मैंने (ब्रॉड की गेंद पर) लगाई, वह पार्क से बाहर चली गई। मैंने जो दूसरी गेंद खेली वो दर्शकों के बीच चली गई। तीसरी गेंद पर मैंने एक ओवर प्वाइंट मारा, जहां मैंने अपने करियर में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी। कॉलिंगवुड आए और ब्रॉड से कहा कि ऑफ स्टंप के बाहर मुझे यॉर्कर फेंकते रहो क्योंकि ऑफ साइड बड़ी थी। लेकिन ब्रॉड ने मेरी टांगों में गेंदबाजी करने के बारे में सोचा। इसलिए जब उसने ऐसा करने का फैसला किया, तो मुझे पता था कि वह मुश्किल में है। पांचवीं गेंद मेरे बल्ले के अंगूठे पर लगी, यह एक छोटी सी बाउंड्री थी जो फ्लिंटॉफ के ऊपर से गई। छठी गेंद मुझे पता था कि उसने यॉर्कर डालनी है। तो मैं इसे सीधे मारने के लिए तैयार था और यह मेरी रेंज में था। मेरा पहला लुक फ्लिंटॉफ की ओर था, जिससे वह एक चुटीली मुस्कान दे रहे थे।"

सबसे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं युवराज

सबसे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं युवराज

बता दें कि इसी के साथ युवराज अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे, जो रिकाॅर्ड अभी तक भी कायम है। इसी विश्वकप में युवराज ने अपनी इस पारी के दौरान केवल 12 गेंद पर अर्धशतक पूरा करके एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था। वे सिर्फ टी20 ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए थे।

Story first published: Thursday, June 10, 2021, 19:40 [IST]
Other articles published on Jun 10, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X