तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

B'day Special : दिगग्जों पर भारी पड़ते थे जहीर खान, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान की गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में की जाती है। यह गेंदबाज आज यानी कि 7 अक्तूबर को 41 साल को हो गया है। 1978 में महाराष्‍ट्र के श्रीरामपुर कस्‍बे में एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले जहीर ने अपने करियर दाैरान कई दिग्गज बल्लेबाजों को धाराशाही किया है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या को टेस्ट करियर में 10 से ज़्यादा बार आउट किया है। आइए जानें उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी खास बातें-

यह रिकाॅर्ड अभी भी कायम

यह रिकाॅर्ड अभी भी कायम

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गेंदबाज के नाम बल्लेबाज के रूप में ऐसा रिकाॅर्ड है जो किसी अन्य भारतीय के नाम नहीं है। दरअसल, जहीर के नाम भारत की तरफ से वनडे में किसी एक ओवर में ज्यादा छक्के लगाने का रिकाॅर्ड है। साल 2002 में जहीर ने जिम्बाव्बे के खिलाफ लगातार 4 छक्के जड़े थे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच जोधपुर में खेला जा रहा था। भारत के लिए पारी का 50वां ओवर फेंकने आए ओलांगा की चार लगातार गेंदों पर जहीर खान ने छक्के मारे थे।

भारत के हैं सफल गेंदबाज

भारत के हैं सफल गेंदबाज

जहीर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चाैथे भारतीय गेंदबाज हैं। उनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं। इनसे आगे केवल अनिल कुंबले (619), कपिल देव (437) और हरभजन सिंह (417) हैं। अगर भारत की ओर से तेज़ गेंदबाजों की बात की जाए तो जहीर दूसरे नंबर पर आते हैं। जहीर से आगे सिर्फ महान ऑलराउंडर कपिल देव हैं जिन्होंने 434 विकेट लिए हैं। जब बात बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने की हो, तो जहीर लाजवाब साबित होते थे। जहीर ने 237 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया। इस लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर रहे। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (325) और शॉन पोलक (252) इस लिस्ट में उनसे आगे हैं।

इसके अलावा जहीर खान ने 2003 से 2011 तक खेले विश्व कप में कुल 44 विकेट लिए हैं। ग्लेन मैक्ग्रा (71), मुथैया मुरलीधरन (68), वसीम अकरम (55), चमिंडा दास (49) और लसिथ मलिंगा (47) के बाद जहीर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर है।

बाॅलीवुड एक्ट्रेस पर हारे दिल

बाॅलीवुड एक्ट्रेस पर हारे दिल

बाकी क्रिकेटरों की तरफ जहीर भी एक बाॅलीवुड एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे। उन्होंने 23 नवंबर 2017 को सागरिका घाटके से शादी रचाई थी। इन दोनों के चर्चे उस समय हुए थे जब दोनों हेडल कीज व युवराज सिंह की शादी में एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर नजर आए थे। खबर फैलने के बाद दोनों ने जल्द ही अपने रिश्ते की खबर सगाई करते हुए दे दी थी। कुछ वक्त पहले मीडिया के साथ बातचीत में सागरिका ने खुलासा किया था कि जहीर ने कैसे उनके पेरेंट्स को पटाया। इस बारे में सागरिका ने कहा था कि उनके परिवार का हर सदस्य सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि हर खेल के फैन हैं। इसके अलावा जहीर खान मराठी भी अच्छी बोल लेते हैं।

क्रिकेट करियर

क्रिकेट करियर

जहीर ने अपना वनडे डेब्यू 3 अक्टूबर 2000 में कीनिया के खिलाफ किया था इनके नाम 92 टेस्ट मैचों में 32.95 की औसत से 311 विकेट दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 11 बार पारी में पांच विकेट लिया है। टेस्ट मैचों में जहीर खान ने 1231 रन भी बनाए हैं। 200 वनडे मैचों में जहीर खान 4.93 की इकॉनमी रेट के साथ 282 विकेट लिए लिए हैं। इस दौरान उन्होंने पारी में 5 विकेट एक बार लिया है। जहीर ने वनडे मैचों में 792 रन भी बनाए हैं। जहीर खान ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट लिए हैं। वहीं जहीर का आईपीएल में भी जलवा रहा जहां उन्होंने 100 मैच खेलते हुए 102 विकेट लिए हैं।

Story first published: Monday, October 7, 2019, 10:56 [IST]
Other articles published on Oct 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X