तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

FIFA 2018 World Cup team analysis: लौट आया है रिकॉर्ड चैंपियन ब्राजील का स्वैगर

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने में बेहद कम समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर कर रही हैं। 14 जून से शुरू होने वाले इस महामुकाबले का फाइनल 15 जुलाई को रूस की राजधानी मॉस्को में खेला जाएगा। इस विश्वकप महामुकाबले में 32 टीमें हिस्सा लेंगी और उनके बीच 64 मुकाबले खेले जाएंगे। विश्वकप का आयोजन इस बार रूस कर रहा है, जिसके 11 शहरों में मैच खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला राजधानी मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार विश्वकप में 32 टीमों को 4-4 के आठ अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप से चोटी की दो टीमें सीधे नॉकआउट स्टेज में जाएंगी। फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 11 और 12 जुलाई को खेले जाएंगे।

वहीं खिताबी जंग 15 जुलाई को होगी। पिछली बार की चैंपियन जर्मनी को इस बार भी फेवरेट माना जा रहा है इसके अलावा रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन ब्राजील भी प्रमुख दावेदार है। हालांकि इन टीमों के सामने अर्जेंटीना और बेल्जियम जैसी टीमों का टैलेंटेड स्क्वॉड होगा जिससे पार पाना काफी मुश्किल माना जा रहा है। फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच मास्को के लुज़्निकी में खेला जाएगा।

फीफा वर्ल्ड कप से पहले मायखेल आपको हर रोज उन 32 टीमों के बारे में बताएगा जो इस महाकुम्भ में हिस्सा ले रही हैं। आज हम बात कर रहे हैं ब्राजील की।


देशः ब्राजील

ग्रुपः E, इस ग्रुप में ब्राजील के अलावा सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कोस्टा रिका भी हैं।

फिक्स्चर (मुकाबले)
17 जून: ब्राजील बनाम स्विट्ज़रलैंड (रोस्तोव, 11.30PM IST)
22 जून: ब्राजील बनाम कोस्टा रिका (क्रेस्टोवस्की, 5.30PM IST)
27 जून: ब्राजील बनाम सर्बिया (ओटक्रीटाई, 11.30PM IST)

फीफा रैंकिंगः 2

पिछले वर्ल्ड कप मेंः ब्राजील चौथे नंबर पर रही। ब्रॉन्ज फाइनल में नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।

सबसे अच्छा प्रदर्शनः विजेता (1958, 1962, 1970, 1994, 2002), रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार

स्टार प्लेयर: नेमार (पेरिस सेंट जर्मैन के फॉरवर्ड), रॉबर्टो फिरमिनो (लिवरपूल के फॉरवर्ड), फिलिप कोटिन्हो (बार्सिलोना के मिडफील्डर), पॉलिन्हो (बार्सिलोना, के मिडफील्डर)

कोच: एडेनोर लियोनार्डो बाची (टाइट)


लैटिन अमेरिका की ये टीम टाइटल की दावेदार टीम मानी जा रही है। ब्राजील के पास एक शानदार टीम है। देखा जाए तो सभी विभागों में टीम के पास टैलेंटेड प्लेयर हैं। ब्राजील की फॉरवर्ड लाइन में नेमार जैसा खिलाड़ी है जिसने चोट से वापसी करते हुए क्रोएशिया के खिलाफ एनफील्ड में खेले गए एक फ्रैंडली मैच में गोल दागकर विपक्षी टीमों को आगाह कर दिया है। इसके अलावा क्रोएशिया के ही खिलाफ एक और गोल स्कोरर रहे रॉबर्टो फिरमिनो हैं। ब्राजील के पास गेब्रियल जीसस वो खिलाड़ी है जो किसी टीम के लिए कांटे की तरह खटक सकता है।

बार्सिलोना जोड़ी फिलिप कोटिन्हो और पॉलिन्हो मिडफील्ड ब्राजील के लिए मिडफील्ड फिगर हैं। इसमें फ्रेड (शाखतर डोनेट्स्क), विलियन (चेल्सी) और केसिमिरो (रियल मैड्रिड) जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं। टीम का डिफेंस थियागो सिल्वा (पीएसजी), मार्सेलो (रियल मैड्रिड), डेनिलो (मैनचेस्टर सिटी) और फिलिप लुईस (एटलेटिको मैड्रिड) की मौजूदगी से बेहद मजबूत माना जा रहा है।

हालांकि जब बात गोलकीपर्स की आती है तो यहां ब्राजील में एक पारंपरिक कमजोरी उभरकर सामने आती है। एक जोक बोला जाता है कि ब्राजील में कोई कस्टोडियन बनना नहीं चाहता क्योंकि उनका मेन मकसद गोल का शिकार करना होता है। लेकिन इस बार, उनके पास एलिसन (एएस रोमा) और एडर्सन (मैनचेस्टर सिटी) के तौर पर दो शानदार गोलकीपर हैं और दोनों अपने संबंधित क्लबों के लिए अच्छे टच में थे। कोच टिटे के अंडर में ब्राजील, फीफा विश्व कप 2018 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। उन्होंने ब्राजील की फुटबॉल में सोई हुई आत्मा को दोबारा जागृत किया। उस टीम में जिसने 2014 में जर्मनी के हाथों 7-1 से हार के बाद खो दिया था। टीमें भूल में न रहें, यह 1982 या 1986 वाली वो ब्राजील नहीं है जब सॉक्रेटीस, केर्का, फाल्को और जिको ने अपनी विनम्रता से दुनिया को प्रभावित किया था। बल्कि 2018 की इस टीम में लुइस फिलिप स्कोलरी के प्रति अधिक निष्ठा है और हां, निश्चित रूस से टीम में स्वैगर वो अकड़ वापस गई है।

ब्राजील के हीरो
इस ब्राजील टीम में ज्यादा परेशानियां नहीं हैं। यदि वे अपनी क्षमता के अनुरूप खेलते हैं तो, विरोधियों के पास होगा हासिल करने के लिए कुछ भी नहीं बचेगा। लेकिन इसके लिए, उन्हें एक टीम के रूप में क्लिक करने की आवश्यकता है, नेमार, कैसीमेरो, कोटिन्हो और जीसस जैसे खिलाड़ियों को अपने दिमाग और फिर प्रतिद्वंद्वियों से जीतना होगा।

भविष्यवाणी: बेशक, ब्राजील खिताब की सबसे फेवरेट टीम है। लेकिन कोस्टा रिका, सर्बिया और स्विट्जरलैंड टीमें भी कमतर नहीं हैं। हालांकि इन्हें ब्राजील से भिड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी जोकि मुश्किल लगता है। ब्राजील ग्रुप में टॉप पर रह सकती है और प्लेऑफ के लिए जगह बना सकती है।


Story first published: Tuesday, June 5, 2018, 18:21 [IST]
Other articles published on Jun 5, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X