तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

FIFA World Cup 2018 जर्मनी बनाम मेक्सिको preview: चैंपियन की तरह खेलने उतरेगी जर्मनी

मास्को। गत चैंपियन जर्मनी की टीम रविवार को मेक्सिको की अनुभवी टीम के सामने जीत के साथ आगाज करने के इरादे के साथ उतरेगी। जर्मनी ने 2014 में ब्राजील में खेले गए विश्व कप में अर्जेंटीना को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। चार बार के विजेता को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। जर्मनी ने क्वालिफाइंग दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 10 मैच जीते थे। इन मैचों में उसने सिर्फ 10 गोल खाए थे। उसने पिछले साल कन्फेडरेशन कप भी अपने नाम किया था।

जर्मनी के लिए अच्छी खबर है। मैनुअल नॉयर फिटनेस समस्याओं के कारण आठ महीने बाद जर्मन टीम में लौटे हैं। तुर्की मूल के मेसुत ओजिल और इल्के गुंडोगन को हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति के साथ फोटो खिंचवाने की वजह से जर्मन प्रशंसकों की हूटिंग झेलनी पड़ी थी। रीयल मैड्रिड के मिडफील्डर टोनी क्रूस ने तमाम विवादों को दरकिनार करते हुए कहा, 'हम यहां फुटबॉल खेलने आए हैं।' कोच जोकिम लो की टीम का फॉर्म हालांकि चिंता का सबब है। क्वालीफाइंग दौर के बाद उसने एकमात्र जीत सऊदी अरब के खिलाफ दर्ज की है।

डिफेंडर जेरोम बोएटेंग ने कहा, 'हमें उस आग की जरूरत है जो अभ्यास के दौरान नजर आई थी। एक टीम के रूप में हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी। जर्मनी ने पिछले साल कंफेडरेशन कप में मेक्सिको को हराया था, लेकिन क्रूस ने कहा कि अब वह नतीजा मायने नहीं रखता। जर्मन टीम की नजरें 56 साल बाद पहली बार खिताब बरकरार रखने वाली टीम बनने पर है। ब्राजील ने 1962 में यह कारनामा किया था।

वहीं अगर बात मेक्सिको की करें तो दक्षिण अमेरिका की इस टीम ने अपने अंतिम छह विश्व कप में हमेशा अंतिम-16 में प्रवेश किया है। जर्मनी को अगर मात देनी है तो मेक्सिको को अपन खेल में तेजी लानी पड़ेगी। मेक्सिको ने लगातार सात जीत दर्ज करके विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने जा रहे राफेल मार्केज पांच विश्व कप खेलने वाले हमवतन अंतोनियो कारबाजाल और जर्मनी के लोथार मथाउस के बाद तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। मेक्सिको का दारोमदार टीम के शीर्ष स्कोरर जेवियर हर्नांडेज पर होगा।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

जर्मनी - थॉमस मूलर

यदि मेक्सिको वर्नर की गति में उलझा रहा, तो मूलर को निश्चित रूस से फायदा होगा जो मेक्सिको के लिए घातक साबित हो सकता है। बेयर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले अटैकिंग मिडफील्डर मूलर ने 2010 विश्वकप में गोल्डन बूट जीता था और जर्मनी के लिए 2014 में पांच गोल किए थे।

मेक्सिको - कार्लोस वेला

कोच ओसोरियो की नई फॉर्मेशन के आधार पर, वेला जर्मनी के डिफेंस में परेशानी करने वाला व्यक्ति हो सकते हैं।

जर्मनी vs मेक्सिको - 8.30PM - मॉस्को (लुज़्निकी)

Story first published: Sunday, June 17, 2018, 1:28 [IST]
Other articles published on Jun 17, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X