तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

फुटबॉल के महामुकाबले से भारत में पिज्जा और बीयर कंपनियों की हो रही चांदी

नई दिल्ली। इस समय पूरी दुनिया की नजर रूस में हो रहे फुटबॉल के महामुकाबले पर है। दुनिया भर की 32 टीमों ने इस फीफा विश्वकप में हिस्सा लिया था। हालांकि लीग मुकाबलों के बाद अब 16 टीमें ही इस प्रतियोगिता का हिस्सा हैं। दुनिया भर से खेल प्रशंसक इस विश्वकप को देखने के लिए भारी संख्या में रूस पहुंच रहे हैं। वहीं दुनिया के हर कोने में इस महामुकाबले का रोमांच देखा जा रहा है। इस रोमाच का फायदा कंपनिया भी उठा रही हैं और अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए तरह-तरह के ऑफर और हथकंडे अपना रही हैं। ऐसी तमाम खबरें इन दिनों आई जिनमें कंपनियों ने दर्शकों को लुभाने के लिए कुछ विशेष ऑफर फीफा पर बनाए हैं। इससे कंपनियों को खासा लाभ भी मिल रहा है। भारत में भी ये फार्मूला कामयाब है,और पिज्जा व बीयर की कंपनियों को खासा लाभ हो रहा है। गौरतलब हो कि मई में क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल के खत्म होते ही जून से फीफा का रोमांच जनता के नब्ज पर हावी हो गया और इन कंपनियों की चांदी हो गई थी।

19 फीसदी का हुआ उछालः अब जब फीफा का मुकाबला जारी है तो इस फेहरिस्त में सबसे ज्यादा फायदा जुबिलेंटट फूडवर्क्स और यूनाइटेड ब्रूवरेजेज को होता नजर आ रहा है। बता दें कि जुबिलेंट फूडवर्क्स घरेलू पिज्जा रेस्त्रां चेन डॉमिनोज का परिचालन करती है, जबकि यूनाइटेड ब्रोवरेजेज के खाते में देश की सबसे प्रचलित बीयर ब्रांड किंगफिशर, शामिल है। आईपीएल के सीजन से जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयरों में 19 फीसदी का उछाल आ चुका है। पिछले एक साल में कंपनी की मार्केटवैल्यू दो गुनी हो गई है। पीआरबी सिक्योरिटीज के निदेशक राजेंद्र वधेर ने कहा, "खेलों के लंबे सीजन से पिज्जा और एल्कोहल की मांग बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि भारत में युवा अधिक हैं और पैसे खर्च करने की क्षमता भी उनकी अधिक है। ऐसे में देखा जा रहा है कि मैच के दौरान रेस्त्रां में लोगों की खास भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं अनुमान है कि अब जब फीफा का असली नॉकआउट रोमांच शुरू होगा तो इसमें और अधिक उछाल देखने को मिलेगा।
वहीं इस पूरे मामले पर बाजार विश्लेषक मनोज गोरी और धवल दामा ने अपने नोट में कहा, "अभी फीफा विश्व कप को शुरू हुए दो सप्ताह भी नहीं हुए हैं। लंबा और रोमांचक टूर्नामेंट बाकी है। शुरुआत में ही मैचों के दौरान मांग इनती तेज है, तो आगे में इसमें और सुधार की उम्मीद की जा सकती है।" गौरतलब है कि अप्रैल के बाद से यूनाइटेड ब्रूवरजेज के शेयरों में 25 फीसदी का उछाल आया है. 12 जून को कंपनी के शेयरों ने अपना सर्वोच्च स्तर हासिल किया. कंपनी की पास भारतीय बीयर बाजार में करीब 40 फीसदी की हिस्सेदारी है।

Story first published: Friday, June 29, 2018, 13:31 [IST]
Other articles published on Jun 29, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X