नई दिल्ली। ब्राजील के लीजेंड फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने मंगलवार को फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है। रोनाल्डिन्हो के भाई और एजेंट रॉबर्टो ने उनके संन्यास की पु्ष्टि की है। बता दें कि भले ही रोनाल्डिन्हो अब संन्यास ले रहे हों लेकिन उन्होंने 2 साल पहले 2015 में ब्राजील के लिए मैच खेला था। उसके बाद से वह टीम से बाहर थे।
गौरतलब है कि रोनाल्डिन्हो ने 2002 की फीफा वर्ल्ड कप विनर ब्राजील की टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
रोनाल्डिन्हो के भाई रॉबर्टो ने उनके संन्या की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, उन्होंने अब खेलना बंद कर दिया है। रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के बाद हम लोग कुछ बड़ा करने वाले हैं। शायद अगस्त में ब्राजील, यूरोप और एशिया में कुछ इवेंट करेंगे। इस दौरान ब्राजील टीम से भी जुड़े रहेंगे।'
2006 #UCL winner Ronaldinho has retired from football 🙌 pic.twitter.com/EJTHCqcoFd
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) January 16, 2018
बता दें कि रोनाल्डिन्हो ने ब्राजील के लिए खेले 97 मैचों में 33 गोल किए हैं। इसमें जापान और साउथ कोरिया की मेजबानी में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप-2002 के 2 गोल भी शामिल हैं। ग्रेमिओ क्लब के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले रॉनाल्डिन्हो ने 2005 में बैलन डी'ओर जीता था।
2003 से 2006 तक बार्सिलोना की तरफ से खेलते हुए रोनाल्डिन्हो ने अपनी टीम को चैंपियंस लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।