तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को एकतरफा अंदाज में 47-21 से दी पटखनी

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग 2019 के 68वें मुकाबले यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को एकतरफा मुकाबले में 47-21 से दी पटखनी दे दी है। मुंबई की यह छठी जीत है और वो 34 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ जयपुर की यह लगातार तीसरी और पिछले 5 मैचों में यह चौथी हार है। वो तीसरे स्थान पर हैं।

यू-मुंबा ने पहले हाफ से मैच में अपना पलड़ा भारी रखा था। पहले हाफ के अंत में दोनों टीमों का स्कोर 23-7 था। यू-मुंबा के रेडर्स ने आज दमदार खेल दिखाया। वहीं जयपुर की ताकत उनका डिफेंस बुरी तरह से नाकाम रहा। पहले प्वाइंट के लिए जयपुर की टीम को 6 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था। यू-मुंबा ने जयपुर की गलतियों का पूरा फायदा उठाया और उसे 14वें मिनट तक दो बार ऑलआउट किया।

दूसरा हाफ भी पूरी तरह से मुंबा के नाम रहा. उसने 23वें मिनट में जयपुर को एक बार फिर से ऑलआउट कर दिया। आज के मैच में जयपुर के कप्तान दीपक निवास हुड्डा बुरी तरह से नाकाम रहे। मैच के 36वें मिनट में मुंबा ने जयपुर को चौथी पर ऑलआउट किया था। वहीं आज खेले गए पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 32-23 से बेंगलुरू बुल्स को मात दी।

प्रो कबड्डी लीग 2019 : गुजरात ने बेंगलुरू बुल्स 32-23 से हरायाप्रो कबड्डी लीग 2019 : गुजरात ने बेंगलुरू बुल्स 32-23 से हराया

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्नासेल्वम।

यू मुंबा की टीम :
रेडर : अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर : राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर : अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।

Story first published: Saturday, August 31, 2019, 23:43 [IST]
Other articles published on Aug 31, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X