तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एशियन गेम्स 2018 : रोइंग में इतिहास रचने वाले खिलाड़ियों के कोच बेग ने कुछ यूं बयां किया अपना दर्द

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में भारत ने नौकायन में गोल्ड जीतते हुए इतिहास रच दिया और खेल के छठें दिन को शानदार बना दिया, लेकिन पिछले 18 साल से नौकायन में चैम्पियन तैयार कर रहे मुख्य कोच इस्माइल बेग को मलाल है कि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस खेल को और खिलाड़ियों को अभी तक भारत में वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार हैं। बता दें कि भारत ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल के साथ-साथ युगल स्कल्स में ब्रॉन्ज पदक जीता है वहीं इससे पहले भी भारत की ओर से 2010 में ग्वांग्झू एशियाई खेलों में बजरंग लाल ताखड़ ने पीला तमगा जीतकर नौकायन को सुर्खियों में जगह दिलाई थी। वहीं इस सफलता के बाद भी कोच का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया दी।

कुछ इस तरह बयां किया दर्दः द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त बेग ने पालेमबांग से भाषा से फोन पर बातचीत में कहा,'मुझे उम्मीद है कि इस प्रदर्शन के बाद हमारे खेल को भी अखबारों में जगह मिलेगी। हमें बहुत निराशा होती है जब साधारण परिवारों से आए हमारे खिलाड़ी इतनी मेहनत करके पदक जीतते हैं और उन्हें वह सम्मान या तवज्जो नहीं मिलती जो बाकी खेलों को मिलती है। पदक तो पदक ही होता है। भारत में 2010 से नौकायन खिलाड़ियों को तैयार कर रहे बेग ने कहा कि पदक जीतने के थोड़े समय बाद लोग नौकायन को भूल जाते हैं।

नहीं दिया जाता ध्यानः उन्होंने कहा,'2010 में भी ताखड़ के पदक के बाद कुछ दिन नौकायन पर ध्यान रहा लेकिन बाद में लोग भूल गए। यह बहुत निराशाजनक है। नौकायन खिलाड़ी अक्सर देश में प्रशिक्षण के लिये अच्छे केंद्रों के अभाव की शिकायत करते हैं। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,'मैं यह तो नहीं कहूंगा कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं हैं। हैदराबाद, पुणे या भोपाल तक ही केंद्र सिमटे हैं, जबकि पूरे देश में 10-15 प्रशिक्षण केंद्र होने चाहिए ताकि रोअर्स का अच्छा पूल तैयार हो सके।

नहीं है स्थायी नौकरीः बता दें कि बेग भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कोच नहीं है और सिर्फ राष्ट्रीय शिविर के दौरान उन्हें साई से 75000 रूपये मासिक मिलते हैं। इसके अलावा गुजर-बसर के लिये कोई स्थायी नौकरी नहीं है। जबकि 18 साल में एशियाई खेलों के दो स्वर्ण समेत वह भारत को करीब 135 अंतरराष्ट्रीय पदक दिला चुके हैं। उन्होंने कहा,'रोइंग मेरा जीवन है और हम देश के लिये काम कर रहे हैं। कोई शिकायत नहीं है लेकिन विदेशी कोचों को मिलने वाले वेतन का एक चौथाई भी हमें (भारतीय कोचों को) मिल जाता तो बहुत अच्छा होता। गौरतलब हो कि भारत ने एशियन गेम्स के छठें दिन रोईंग में भारत का दिन स्वर्णिम बना दिया है।

Story first published: Friday, August 24, 2018, 17:27 [IST]
Other articles published on Aug 24, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X