तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नीरज चोपड़ा पर हुई पैसों की बरसात, हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Tokyo Olympics Neeraj Chopra: Haryana Govt to Anand mahindra all announced reward | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पर पैसों की बरसात कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि नीरज को 6 करोड़ रूएप इनाम के रूप में दिए जाएंगे। नीरज ने ज्वेलिन थ्रो में गोल्ड जीता है। उन्होंने सबको पछाड़ते हुए 87.58 मीटर का थ्रो मारा। ओलंपिक में इससे पहले भारत के लिए ज्वेलिन थ्रो मेडल नहीं आया था, लेकिन टोक्यो में नीरज ने गोल्ड पर निशाना लगा दिया है।

मनोहर लाल खट्टर ने नीरज के प्रदर्शन पर खुशी जताई। साथ ही ऐलान करते हुए कहा, ''नीरज चोपड़ा को हमारी नीति के अनुसार 6 करोड़ रुपए और पहली श्रेणी की नौकरी दी जाएगी। हम पंचकूला में एथलीटों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण करेंगे, जहां वह चाहें तो प्रमुख होंगे। अन्य खिलाडियों की तरह उन्हें भी 50 फीसदी रियायत के साथ प्लॉट दिया जाएगा।''

इसके अलावा पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी नीरज चोपड़ा के लिए 2 करोड़ रुपए के विशेष नकद इनाम की घोषणा की। वहीं आनंद महिंद्रा ने भी गाड़ी देने की घोषणा की। महिंद्रा ने चोपड़ा को एक्सयूवी700 उपहार में देने के लिए कहा, जिसके बाद महिंद्रा ने लिखा, "हां बिल्कुल। हमारे गोल्डन एथलीट को एक्सयूवी 700 उपहार में देना मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा।"

Tokyo Olympics : भारत ने जीते रिकाॅर्ड 7 मेडल, जानिए किन खिलाड़ियों ने दिलाएTokyo Olympics : भारत ने जीते रिकाॅर्ड 7 मेडल, जानिए किन खिलाड़ियों ने दिलाए

नीरज चोपड़ा ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर भाला फेंका और दूसरा 87.58 मीटर फेंका, लेकिन आगे नहीं बढ़ सके। चोपड़ा ने 87.03 मीटर, 87.58 मीटर, 76.79 मीटर और 84.24 के चार वैध थ्रो में कामयाबी हासिल की, जबकि उनके चौथे और पांचवें थ्रो को अयोग्य घोषित कर दिया गया। लेकिन उनका दूसरा थ्रो बाकी थ्रो से काफी बेहतर था और भारत के लिए गोल्ड हासिल करने के लिए काफी था। एक अरब से अधिक का देश सांस रोककर एक ऐतिहासिक पदक का इंतजार कर रहा था, यह जानते हुए कि यह देश की पहुंच के भीतर है।टोक्यो खेलों में ट्रैक और फील्ड इवेंट की बात करें तो यह एक अभूतपूर्व एहसास है।

Story first published: Saturday, August 7, 2021, 20:36 [IST]
Other articles published on Aug 7, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X