तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेसलर विनेश फौगाट के साथ दिल को छू लेने वाली बातें...

By Ajay Mohan

नई दिल्ली। 21 साल की विनेश फौगाट रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। हरियाणा की इस गुड़िया ने मई में विश्‍वस्‍तरीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर ओलंपिक के लिये क्‍वालीफाई किया। इस वक्‍त विनेश दिन रात मेहनत कर रही हैं। यह मेहनत असल में है तैयारी जीत की, तैयारी गोल्ड मैडल की। और इसी बीच विनेश ने थोड़ा समय निकाला अपने प्रशंसकों से बात करने का। वो भी फेसबुक के जरिये।

गुरुवार को फेसबुक पर विनेश जब अपने प्रशंसकों से रू-ब-रू हुईं, तो सवाल-जवाब का ऐसा दौर चल पड़ा कि कईयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। कुछ सवाल हंसाने वाले तो कुछ के जवाब गुदगुदाने वाले। कुछ में इतना अपना-पन दिखा कि मानों विनेश का उत्‍साहवर्धन करने वाला सामान्‍य फैन नहीं, बल्कि उनके परिवार का कोई सदस्‍य हो।

चलिये पढ़ते हैं विनेश फौगाट से कुछ बातें जो उन्‍होंने अपने फैन्‍स के साथ कीं-

Bhupender Gaur: प्‍यारी बहन, ओलंपिक के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं। स्‍वर्ण पदक ही लाना। बहन मैं दादरी से हूं। आपसे मिलना चाहता हूं। आप दादरी कब आओगी?

Vinesh: जब कभी भी आउंगी, आपको जरूर बताउंगी जी।

Akshay Dahiya: ओलंपिक के लिये शुभकामनाएं। वास्‍तविक रूप से रियो में आपको क्‍या उम्‍मीद है? विश्‍व रैंकिंग में शीर्ष महिला पहलवानों के मुकाबले आपके प्रति आपके कोच को क्‍या उम्‍मीद है?

Vinesh:
ऑफ कोर्स गोल्‍ड

Chaudhary Ram Pal: मैं फरड़ौदा मैं राजस्थान के नागौर जिले का हूँ, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। क्‍या मुझे एक बार आपसे मिलने का मौका मिला सकता है?

Vinesh:
हां, एक न एक दिन जरूर मिलूंगी।

Mahipal Karwasara: जी मैं राजस्थान से चुरू जिला से रतनगढ़ से हूँ। मेरे पिता जी और आपके ताऊ जी राजेन्द्र जी फोगाट बहूत अच्छे मित्र हैं। वो आपके गाँव हरियाणा भी आये हुए हैं। आपकी बहन गीता भी मेरी संस्थान में आ चुकी हैं। Best of luck। गोल्‍ड मेडल ही जीत कर लावो बहिन जी।

Vinesh:
बहुत-बहुत धन्‍यवाद

Rupam DE: आपको क्या लगता है, मेडल लिस्‍ट में शीर्ष 3 देशों में भारत का नाम क्‍यों नहीं होता है? क्‍या सही कोचिंग की कमी है? क्‍या संसाधनों की कमी है? या फिर कोई और कारण है?

Vinesh:
थोड़ा वेट कीजिये जी... आने वाले टाइम में टॉप 1 पे भारत ही होगा।

Polu Panwar: विनेश मैं आपसे यह पूछना चहता हूं कि आप अपने आप को कैसी लड़की मानती हो? क्या आप के अन्दर इतना दम है कि आप भी नाईजिरीया की लड़की आडिनील की तरह खुद की जीत जीतने से पहले ही बोल सकती हो की मैं ही जीतूंगी।

Vinesh: हर कोई खुद को अच्‍छा मानता है। पर रिंग के अंदर क्या हो जाये, किसी को नहीं पता होता। ओवर कॉन्‍फीडेंस में कभी कुछ नहीं होता।

Polu Panwar: बात ओवर कॉन्‍फीडेंस की नहीं है बहादुर लड़की। बात है नशे की। जीत का नशा। नाम कमाने का नशा। देश को घटिया नेता लोगों से बचाने का नशा। और तुम ये सब शायद कर सकती हो। क्योंकि मैं तुमको लड़ते देखा है। तुम कोई आम लड़की नहीं हो। शायद काफी हद तक तुम आपनी बहनों से भी अलग हो। तुम्हारे अन्दर अद्भुत शक्ति है।

Vinesh: धन्‍यवाद।

Must see: रियो ओलंपिक 2016 पर विशेष पेज

Chaudhary Aditya Verma: मुझे आपसे गोल्‍ड मैडल की ही उम्‍मीद है। मैं आपके सभी मैच देखता हूं। प्रो रेसलिंग लीग में आपका प्रदर्शन बहुत अच्‍छा था। मैं बस इतना पूछना चाहूंगा कि आपके लिये सबसे बड़ी चुनौती के रूप में किस रेसलर में दिख रही है?

Vinesh:
सभी अच्‍छे रेसलर ही आयेंगे वहां पर। लेकिन भारतीय महिलाएं किसी से कम नहीं।

Manoj Malik: जाटनी ऑन टॉप। हरियाणा का गौरव हो तुम। कड़ी मेहनत करो और गोल्‍ड लाओ।

Vinesh: धन्‍यवाद।

Vicky Malhotra: बेस्‍ट ऑफ लक। मैं हरियाणा से हूं, आपसे मिलना चाहता हूं। कैसे मुलाकात हो सकती है?

Vinesh: पहले मैडल तो आने दो जी.... फिर हो जायेगी मुलाकात भी

Honey Singh: आप बहुत cute हो। मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करूंगा कि अगले जनम में मुझे आप जैसी बहन मिले।

Vinesh: धन्‍यवाद

Pramod Dane: एरी टोसाका (जापान), मारिया स्‍टैडनिक रियो ओलंपिक में आप ही की टाई में हैं क्‍या?

Vinesh: अभी कुछ कनफर्म नहीं है। जिस दिन वेट होगा तभी पता चलेगा।

Uttam Parashar: आपके अंदर गोल्‍ड जीतने की काबीलियत है। आपका स्‍टैमिना मैंने प्रो रेसलिंग में देखा है। गुड लक।

Vinesh:
धन्‍यवाद

Manmohan Attri: भारत की शान हो आप। हमे गर्व है आप पे। आपको देख के लाखों लोगों को प्रेरणा मिलती है। पर एक बात याद रखना कभी भी किसी भी मुकाम पे पहुँच जाओ घमंड मत करना और अपने विरोधी खिलाड़ी को कम मत आंकना। बाकी आप बहुत अच्‍छा खेलती हो। आप शान-ए-हिन्दुस्तान हो। भारत माता की जय। वंदे मातरम्।

Muhammed Junaid: मैं अजंता से स्‍टेट लेवल खिलाड़ी हूं। हमारे यहां गांव से आने वाले खिलाडि़यों को कोई सपोर्ट नहीं करता।

Vinesh: मैं समझ सकती हूं, मैं भी एक गांव से ही इस लेवल पर आयी हूं।

Prakash Dhanik: विनेश जो प्रो रेसलिंग लीग हुई उससे दिल्‍ली के दल की कप्तान थीं। कितना फायदा हुआ उससे आपको सीखने के तौर पे। और किस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई?

Vinesh: मैं खुद से ही बहुत ज्यादा इंप्रेस हुई। इतना बड़ा टूर्नामेंट हुआ, जिसमें खेलने से खुद के आत्मविश्‍वास को बढ़ाने का मौका मिला।

Maratha Sanja Tapdar: हमें गर्व है आप पर। आप हरियाणा और पूरे भारत की आन-बान-शान हैं। ओलिम्पिक के लिए आपको ढरों शुभकामनाएँ।

Rohan Sinha: फोगाट मैडम अगर इस बार आपने देश के लिए गोल्ड उठाया तो अपने पूरे ज़िले में ढोल बजवा दूँगा। खुद आ कर स्वागत करूँगा आपका मैडम बहुत उम्मीदें हैं आपसे देश को। इस बार बस गोल्ड चाहिए कैसे भी हो, देश की लड़की, देश का नाम, देश का झंडा सबसे आगे होना चाहिए। पूरा देश आपके पीछे है, आप पर निगाहे और उम्मीद लगाये है। विश्वास मत तोड़ना।

Vinesh: शुक्रिया जी

Prashant Kumar: बहन मैडल, प्‍वाइंट, सब भूल जाओ बस रिंग के अंदर अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देना। ऑल दि बेस्‍ट। आपका भाई प्रशांत।

Vinesh: बहुत-बहुत धन्‍यवाद।

Moinak Ghosh: क्‍या आपको किसी भी प्रकार का दबाव महसूस हो रहा है।

Vinesh: नहीं। मैं खुश हूं कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्‍व इतने बड़े मंच पर करने जा रही हूं। मैं खुश हूं कि रेसलिंग को एक नये मुकाम पर ले जा रही हूं।

Amit Antil: विनेश मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे आप मेरी गर्लफ्रेंड से भी ज्यादा अच्‍छी लगती हो।

Vinesh: ओह.. धन्‍यवाद

Amit Antil: सच में हमेशा आपकी डीपी लगाता हूं व्‍हॉट्सऐप पर... इसलिये वो बहुत गुस्‍सा होती है। कहती है कि विनेश से ही शादी कर लो... मेरे से बात मत करना ।

Vinesh: हाहाहा

Dinesh Dhani Mahu: आपको रेसलिंग के अलावा कौन सा खेल पसंद है?

Vinesh: टेनिस

Sushil Dharania: आपका खाना पीना डायट क्‍या है। प्रैक्टिस के दौरान मांसाहार को तरजीह देती हैं या शुद्ध शाकाहारी हैं?

Vinesh: मैं शुद्ध शाकाहारी हूं जी

Yash Trivedi: हेलो दीदी। पहले तो आपको बहुत बहुत बधाई। आपके आदर्श कौन हैं?

Vinesh: हेलो... थैंक यू सो मच। मेरे आदर्श सुशील कुमार, योगेश्‍वर दत्‍त हैं, क्‍योंकि उनको देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला है मुझे।

Hukma Ram Choudhary: विनेश आपके परिवार पर फिल्‍म बन रही है- दंगल। इस पर आप क्‍या महसूस करती हैं?

Vinesh: फिल्‍म बनने से रेसलिंग को एक अलग मुकाम मिलेगा। लोगों को पता चलेगा कि रेसलर वास्‍तव में कितनी मेहनत करते हैं और कितने मेहनती होते हैं।

Garvit Sharma: विनेश आपके साथ सेल्‍फी लेने का मौका कब मिलेगा?

Vinesh: वो तो मुझे भी नहीं पता!

Garvit Sharma: रिप्‍लाई करने के लिये धन्‍यवाद। हमारे लिये ये भी बहुत है।

Ram Mehar: कोई खास चीज जो आप हरियाणा की जनता को बोलना चाहो? फक्र होता है आप पर, शुक्रिया।

Vinesh: बस दुआ कीजिये हमारा तिरंगा वहां झुकने न दें हम! भारत माता की जय!

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 13:04 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X