तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मनिका बत्रा समेत 7 खिलाड़ियों को एयर इंडिया ने नहीं दी फ्लाइट में एंट्री, ट्विटर पर की शिकायत

नई दिल्ली। भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और 6 अन्य खिलाड़ियों को उस वक्त करारा झटका लगा जब जब एयर इंडिया ने इन खिलाड़ियों को अपनी फ्लाइट में (बोर्ड) चढ़ने से मना कर दिया। गौरतलब हो कि टेबल टेनिस के इन खिलाड़ियों को रविवार को मेलबर्न रवाना होना था। भारतीय टीम के इस दल में 17 खिलाड़ी शामिल थे, जिन्हें ITTF वर्ल्ड टूर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए जाना था। और यह प्रतियोगिता सोमवार से ही शुरू होनी थी। लेकिन एयर इंडिया की इस फ्लाइट में कुल 17 खिलाड़ियों में से सिर्फ10 खिलाड़ी ही उड़ान भर पाए। बाकि के 7 खिलाड़ियों को एयर इंडिया ने एयरपोर्ट पर बने अपने काउंटर पर यह कहते हुए काउंटर से आगे जाने से मना कर दिया कि उनकी शेड्यूल फ्लाइट ओवरबुक्ड हो चुकी है। मनिका के अलावा शरथ कमल, मौमा दास, माधुरिका पाटकर, हरमीत देसाई, सुथिर्ता मुखर्जी, साथयां गनासेकरन शामिल हैं, जो इस फ्लाइट में शामिल नहीं हो पाए थे।

परमिशन के बाद जताई खुशी

कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनिका बत्रा ने अपनी इस कठिनाई को टि्वटर पर साझा किया है। मनिका ने अपना यह कड़वा अनुभव साझा करते हुए अपने ट्वीट में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए इस मामले में जांच करने की मांग की थी। इसके तुरंत बाद ही खेल भारत की डीजी नीलम कूपर ने एक्‍शन लिया और काफी मशक्‍कत के बाद इन सातों प्‍लेयर्स को उड़ान भरने के लिए परमिशन मिल गई।

ट्वीटर पर की शिकायतः

मनिका ने ट्विटर पर लिखा कि कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की गोल्‍ड मेडलिस्‍ट मैं खुद, शरत कमल, मौमा दास, मधुरिका, हरमीत, सुर्थिता, साथियान सहित कुल 17 टेबल टेनिस खिलाड़ी और अधिकारियों के दल को वर्ल्‍ड टूर ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में हिस्‍सा लेने के लिए आज एआई 0308 से मेलबर्न के लिए सफर करना था। भारत की स्‍टार टेबल टेनिस प्‍लेयर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि जब हम एयर इंडिया के काउंटर पर पहुंचे तो हमें कहा गया कि फ्लाइट ओवरबुक्‍ड है और सिर्फ 10 सदस्‍य ही जा सकते हैं, जिसे देखकर हम बाकी के सात खिलाड़ी अचंभित थे। सभी टिकट्स बालमेर लॉरी द्वारा बुक की गई थी।

हरकत में आया प्रशासन

मनिका के इस ट्वीट के बाद खेल भारत की डीजी ने बिना समय बर्बाद किए मनिका को ट्विटर पर जवाब दिया कि हम तुरंत इस मामले को देख रहे हैं.

Story first published: Monday, July 23, 2018, 9:54 [IST]
Other articles published on Jul 23, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X