तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

साल 2013 के सबसे चर्चित भारतीय खिलाड़ी

बैंगलोर। यह एक सच है कि भारत में क्रिकेट ही ज्‍यादातर चर्चा का विषय होता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में अन्‍य खेलों ने भी चर्चा पाई है और विश्‍व पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। यह भारत के लिए खुशी की बात है कि हमारे खिलाडि़यों को क्रिकेट के अलावा कुश्‍ती, बैडमिंटन, टेनिस और बॉक्सिंग में भी पहचान मिलने लगी है। अगर वर्ष 2013 के भारतीय खेल परिदृश्‍य में नजर डालें तो सबसे पहली और सबसे बड़ी घटना जो नजर आती है, वह है क्रिकेट के मैदान से सचिन तेंदुलकर का अलविदा कहना। सचिन की आखिरी टेस्‍ट सीरीज के दौरान पूरा देश 'सचिनमय' हो गया था।

इसके अलावा टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने भी चालीस वर्ष की उम्र में ग्रैंड स्‍लैम जीतकर देश को गौरवांवित किया। देश में बैडमिंटन को लोकप्रिय बनाने के लिए भी बैडमिंटन प्री‍मियर लीग की शुरूआत की गई। वहीं पांच बार की विश्‍व चैम्पियन मैरी कॉम के जीवन पर फिल्‍म भी बनाई जा रही है। हालांकि शतरंज के लिए यह साल अच्‍छा नहीं रहा जब चैम्पियन खिलाड़ी विश्‍वनाथन आनंद को चेन्‍नई में हुई चैम्पियनशिप में हार का सामना करना पड़ा लेकिन यह भी ध्‍यान रखा जाना चाहिए कि आज हमारे पास कई ऐसे शतरंज खिलाड़ी हैं जो कि चैम्पियन होने का माद्दा रखते हैं।

अगर क्रिकेट के नये सितारों की बात करें तो हमें शिखर धवन जैसे होनहार खिलाड़ी मिले। कुल मिलाकर अगर मूल्‍यांकन करें तो यह साल भारत में खेलों के लिहाज से उम्‍मीदें जगाता है। इस‍ लिस्‍ट में हमने उन खिलाडि़यों को शामिल किया है जिन्‍होने कभी अच्‍छे या खराब प्रदर्शन से तो कभी विवादों के कारण चर्चा में रहे।

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

भारत के लिए इस वर्ष की सबसे बड़ी घटना यही रही कि क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन तेंदुलकर ने खेल से सन्‍यास ले लिया। उन्‍होने अपना आखिरी टेस्‍ट वेस्‍टइंडीज टीम के खिलाफ खेला। यह सचिन का 200वां टेस्‍ट भी था। सचिन के खेल से सन्‍यास लेने पर पूरी दुनिया के मीडिया ने इसे कवर किया, वहीं भारत में समाचार चैनलों ने कई दिनों तक सचिन की करिअर की झलकियां प्रस्‍तुत की।

सायना नेहवाल

सायना नेहवाल

बैडमिंटन जगत में भारत की सनसनी सायना नेहवाल ने इंडियन बैडमिंटन लीग के प्रथम संस्‍करण में अपनी टीम को जीत दिलाई। वह हैदराबाद हॉट शॉट्स का नेतृत्‍व कर रही थी।

ज्‍वाला गट्टा

ज्‍वाला गट्टा

ज्‍वाला गट्टा के नाम बैडमिंटन जगत की कोई बड़ी उपलब्धि तो नहीं रही लेकिन वह विवादों के कारण चर्चा में रही, पहले तो उन पर भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा आजीवन प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई, हालांकि हाईकोर्ट ने उन्‍हें राहत देते हुए फैसले पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके अलावा वह बैडमिंटन प्रीमियम लीग कें खिलाडि़यों की बोली प्रक्रिया पर सवाल उठाने पर चर्चा में रही।

मैरी कॉम

मैरी कॉम

पांच बार की विश्‍व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्‍य पदक जीतने वाली मैरी कॉम पर फिल्‍म बन रही है। जिसमें उनकी भूमिका अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा निभा रही हैं।

लिएंडर पेस

लिएंडर पेस

भारत के सबसे अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 2013 में यूएस ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। जो कि ओवरआल उनका 14वां ग्रैंड स्‍लैम था। यह उप‍लब्धि इसलिए भी महत्‍वपूर्ण थी कि पेस ने 40 की उम्र में यह कारनामा किया।

शिखर धवन

शिखर धवन

इस वर्ष भारतीय क्रिकेट की सनसनी बने बल्‍लेबाज शिखर धवन ने वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाडि़यों की कमी नहीं महसूस होने दी और शानदार प्रदर्शन करते हुए एकदिवसीय मैचों में पांच शतक लगाकर वनडे टीम में खुद को स्‍थापित किया। बताया जा रहा है कि उनके वर्तमान फॉर्म को देखते हुए सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाडि़यों की टीम में वापसी मुश्किल हो गयी है।

विराट कोहली

विराट कोहली

विराट ने पिछले दो वर्षों से अपनी अच्‍छी फॉर्म लगातार बरकरार रखी है। 2013 में उन्‍होने 6 शतक और चार अर्द्धशतक लगाते हुए एक हजार से ज्‍यादा रन बनाये। उनकी फॉर्म और बतौर बल्‍लेबाज तकनीकी ख‍ासियत देखकर कहा जा रहा है कि वह सचिन तेंदुलकर के सौ शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हालांकि विराट ने इन बातों से इनकार किया है और कहा कि वह अपना पूरा ध्‍यान खेल पर लगा रहे है। उनके लिए रिकॉर्ड जैसी बातों का कोई महत्‍व नहीं है।

पी वी सिंधु

पी वी सिंधु

भारत की उभरती महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने मकाऊ ओपन जीतकर इतिहास रच दिया। उन्‍होने कनाडा की ली मिचेल को 21-15, 21-12, से हराया।

परवेज रसूल

परवेज रसूल

परवेज रसूल आईपीएल में खेलने वाले जम्‍मू कश्‍मीर के पहले खिलाड़ी हैं। वह आफ ब्रेक बॉलर और दायें हाथ के बल्‍लेबाज हैं। वह टीम इंडिया में भी जिम्‍बाब्‍वे दौरे के लिए सेलेक्‍ट हुए हालांकि उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला। वह राष्‍ट्रीय टीम में शामिल होने वाले घाटी के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके पहले विवेक राजदान का चयन टीम इंडिया में हुआ था।

विश्‍वनाथन आनंद

विश्‍वनाथन आनंद

विश्‍वचैम्पियन विश्‍वनाथन आनंद को चेन्‍नई में हुई चैम्पियनशिप में नार्वे के मैग्‍नम कार्लसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जिससे कि उनका विश्‍व चैम्पियन का खिताब भी छिन गया।

सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा

टेनिस को भारत में लोकप्रिय बनाने वाली सानिया मिर्जा इस वर्ष उपलब्धियां तो नहीं पा सकी लेकिन वह चर्चा में जरूर रही। इस साल सानिया के लिए संतोषजनक यही कहा जा सकता है कि वह यूएस ओपन के वीमेन डबल्‍स में जगह बनाने में कामयाब रही।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

क्रिकेट की दुनिया में रोहित ने इस वर्ष धमाल मचा दिया। अपने खेल में सुधार करते हुए उन्‍होने न सिर्फ खुद को बेहतर सलामी बल्‍लेबाज के रूप में साबित किया बल्कि भारत की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट का तीसरा दोहरा शतक भी लगाया।

मिल्‍खा सिंह

मिल्‍खा सिंह

भारत में फ्लाइंग सिख के नाम से चर्चित मिल्‍खा सिंह पर बनी फिल्‍म 'भाग मिल्‍खा भाग' ने सौ करोड़ से भी ज्‍यादा की कमाई की। इस फिल्‍म के कारण मिल्‍खा चर्चा में रहे। फिल्‍म में मिल्‍खा सिंह की भूमिका अभिनेता फरहान अख्‍तर ने निभाई।

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 13:02 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X