तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
BBC Hindi

स्पिन गेंदबाज़ी का नया व्याकरण

By Super

टेस्ट क्रिकेट में आठ सौ विकेट लेने वाले दुनिया के अकेले गेंदबाज़ बनने वाले मुथैया मुरलीधरन ने अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया है.

वे स्पिन गेंदबाज़ी का एक नया व्याकरण रचने वाले गेंदबाज़ के रुप में याद किए जाएंगे जिन्हें बार-बार अपने आपको साबित करने के लिए परीक्षा देनी पड़ी.

गुरूवार को भारत के साथ खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने 800 विकेट पूरे कर लिए.

श्रीलंका के कैंडी शहर में 17 अप्रैल, 1972 को जन्मे मुरलीधरन अलग तरह की गेंदबाज़ी के लिए मशहूर हुए.

38 वर्षीय मुरलीधरन की स्पिन गेंदबाज़ी को लेकर शुरुआत में कई सवाल उठे. लेकिन 1996 और 1999 में दोनों बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उन्हें क्लीनचिट दी.

चार भाई-बहनों में सबसे बड़े मुथैया मुरलीधरन ने मध्यम-गति के गेंदबाज़ के तौर पर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने ऑफ-स्पिन गेंदबाज़ी का हुनर सीखा.

वर्ष 1992 में 20 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए अपने पहले टेस्ट के दौरान 141 रन देकर उन्होंने तीन विकेट लिए.

इसके एक साल बाद साउथ-अफ़्रीका के साथ खेले गए एक टेस्ट मैच में 104 रन देकर उन्होंने पांच विकेट लिए.

वर्ष 1995 में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई त्रिकोणीय क्रिकेट श्रंखला में 19 विकेट लेकर उन्होंने न सिर्फ श्रीलंका को ये सीरीज़ 2-1 से जिताई बल्कि अकेले अपने दम पर मैच जिताने की क़ाबलियत का प्रदर्शन भी किया.

वर्ष 1997 को वो ऐसे पहले श्रीलंकाई गेंदबाज़ बने जिसने 100 विकेट लिए हों. जनवरी 1998 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेले गए पहले ही टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लिए.

इसी साल अगस्त में मुरलीधरन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंगलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 220 रन देकर 16 विकेट लिए.

वर्ष 2004 में कैंडी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान सबसे कम उम्र में सबसे तेज़ी से 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने.

अपने इस प्रदर्शन के ज़रिए उन्होंने शेन वार्न के उस पिछले रिकार्ड को भी तोड़ दिया जो वार्न ने पहले टेस्ट के दौरान चार दिन पहले ही बनाया था.

ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने की होड़ में शेन वार्न को वो लगातार कड़ी टक्कर देते रहे. तीन दिसंबर 2007 को मुरलीधरन ने इंग्लैंड के साथ खेलते हुए 709 वां विकेट लेकर एक बार फिर इस कीर्तिमान पर अपना हक़ जमाया.

फरवरी 2009 में उन्होंने एक दिवसीय मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के वसीम अकरम के रिकार्ड को भी तोड़ दिया. 515 विकेट के साथ उनका ये रिकार्ड आज भी क़ायम है.

22 जुलाई, 2010 की तारीख़ को इतिहास में दर्ज कराते हुए अपने आख़िरी टेस्ट मैच के दौरान आठ विकेट लेकर उन्होंने 800 का आंकड़ा भी छू लिया.

भारत के प्रज्ञान ओझा को पेवेलियन रवाना करते हुए मुरलीधरन ने अपने 800 विकेट पूरे किए. उनकी इस कामयाबी को देखने के लिए गॉल स्डेडियम में उनका परिवार भी मौजूद था.

श्रीलंका की ओर से इंग्लिश कांउटी में लंकाशायर और कैंट के साथ खेले गए 33 मैचों के दौरान उन्होंने 236 विकेट लिए.

वर्ष 2008 में मुरलीधरन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल हुए और आईपीएल में उपविजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा भी बने.

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:41 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X