तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Asian Games 2018: सेलिंग में वर्षा गौतम और श्वेता की जोड़ी ने मचाया धमाल, सिल्वर जीतकर रचा इतिहास

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। 18वें एशियन गेम्स का 13वें दिन भारत के लिए सधी शुरुआत लेकर आया। मुक्केबाज विकास कृष्ण को सेमीफाइनल में अनफिट घोषित करने के बाद उन्हें ब्रॉन्ज ही संतोष करना पड़ा। वहीं इसके बाद शुक्रवार को भारत के खाते में सेलिंग (नौकायन) में 3 मेडल आए। वर्षा गौतम और श्वेता शेरवेगर ने महिलाओं की 49er एफएक्स स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। वहीं हर्षिता तोमर ने ओपन लेजर 4.7 स्पर्धा में ब्रॉन्ज जीता। जबकि पुरुषों की 49er स्पर्धा में वरुण ठक्कर और केसी गणपति ने ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलाया।

दो दिन पहले ही कांस्य पदक पक्का कर चुकीं सेलिंग स्कूल ऑफ भोपाल की 16 वर्षीय सेलर हर्षिता तोमर 18वें एशियन गेम्स में शुक्रवार को लेजर 4.7 ओपन सेलिंग में सिल्वर मेडल के लिए उतरीं। वह एशियाड में पदक जीतने वाली मप्र की सबसे युवा खिलाड़ी हैं।प्रदेश के लिए पहला व्यक्तिगत पदक होगा। हर्षिता अपने गुरू के बाद सेलिंग में प्रदेश की दूसरी पदक विजेता होंगी। 12 साल पहले गिरधारीलाल यादव ने वर्ष 2006 में रजत पदक जीता था।भारत की वर्षा गौतम और श्वेता शेरवेगर ने 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 49 एफ एक्स सेलिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता। मौजूदा एशियाड के 13वें दिन भारत को मिलने वाला यह पहला पदक है। बता दें कि सेलिंग के इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है। सबसे खास बात यह है कि सेलिंग में मिले इन तीन मेडल्स के बाद भारत के मेडल्स की संख्या 62 हो गई है। वहीं अभी बॉक्सिंग में दो, स्क्वॉश में दो और हॉकी में एक मेडल मिलना तय है यानी जकार्ता में भारत 64 मेडल्स की संख्या को पार कर जाएगा। इससे पहले भारत ने सबसे अधिक, 2010 एशियाड में 64 मेडल्स हासिल किए थे। तब भारत के खाते में 14 गोल्ड मेडल थे। अभी तक भारत को 13 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं। यानी भारत को अब अगर एक गोल्ड और मिलता है तो 2018 के एशियन गेम्स, भारत के लिए सबसे कामयाब एशियन गेम्स बन जाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि यहां भी भारत क्या कोई इतिहास रच सकता है।

Story first published: Friday, August 31, 2018, 15:57 [IST]
Other articles published on Aug 31, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X