तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को मिलेग खेल रत्न अवॉर्ड, 13 नवंबर को किया जायेगा पुरस्कार वितरण

नई दिल्ली। भारत के युवा और खेल मामलों से जुड़े मंत्रालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 का ऐलान कर दिया है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर दिये जाने वाले इन सालाना पुरस्कारों को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की अपील के बाद इस साल स्थगित कर दिया गया था। अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिये इन खेल पुरस्कारों को आगे आयोजित करने की अपील की थी जिसे मान लिया गया था। अब इन खेल पुरस्कारों का वितरण 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित होने वाले खास कार्यक्रम में किया जायेगा, जहां पर खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खिलाड़ियों को इन पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे।

खेल मंत्रालय ने सालाना खेल पुरस्कारों में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिये 12 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें ओलंपिक में भारत को एथलेटिक्स का गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), श्रीजेश पीआर (हॉकी), अवनि लेखारा (पैरा निशानेबाजी), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), कृष्णा नगर (पैरा बैडमिंटन), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), सुनील छेत्री (फुटबॉल), और मनप्रीत सिंह (हॉकी) का नाम शामिल है।

और पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड के मैच से तुरंत पहले क्यों बदला गया अंपायर, आईसीसी ने किया खुलासा

वहीं जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित किये गये ओलंपिक्स खेलों में 3 दशक के बाद हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुरुष टीम के सभी खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है, हालांकि खेल रत्न हासिल करने वाले पीआर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह को अर्जुन पुरस्कार नहीं दिया जायेगा।

भारत सरकार की ओर से जिन खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है उसमें अरपिंदर सिंह, सिमरनजीत कौर, शिखर धवन (क्रिकेट), भवानी देवी (तलवार बाजी), मोनिका, वंदना कटारिया, संदीप नरवाल, हिमानी उत्तम परब, अभिषेक वर्मा, अंकिता रैना, दीपक पुनिया, दिलप्रीत सिंह, हरमन प्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमितरोहिडास, बीरेंद्र लाकड़ा, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, वरुण कुमार, सिमरनजीत सिंह, योगेश कथूनिया, निषाद कुमार, प्रवीण कुमार, सुहाशयतिराज, सिंहराज अधाना, भावना पटेल, हरविंदर सिंह और शरद कुमार का नाम शामिल है।

और पढ़ें: किसने किया ईशान किशन से ओपन कराने का फैसला, भारत के बल्लेबाजी कोच ने किया खुलासा

वहीं कोचिंग के क्षेत्र में अच्छा योगदान देने के लिये टी. पी. औसेफ, सरकार तलवार, सरपाल सिंह, आशान कुमार और तपन कुमार पाणिग्रही को लाइफ टाइम एचिवमेंट श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा तो वहीं पर नियमित कैटेगरी का द्रोणाचार्य अवार्ड राधाकृष्णन नायर पी, संध्या गुरुंग, प्रीतम सिवाच, जय प्रकाश नौटियाल और सुब्रमण्यम रमन को दिया जायेगा।

इनके अलावा मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिये केसी लेखा, अभिजीत कुंटे, दविंदर सिंह गरचा, विकास कुमार और सज्जन सिंह का चयन किया गया है, वहीं पर पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़) को 2021 के मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा।

Story first published: Tuesday, November 2, 2021, 22:16 [IST]
Other articles published on Nov 2, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X