तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्जरी के बाद घर लौटे टाइगर वुड्स, दुर्घटना के बाद पैरो में लगी थी गंभीर चोट

नई दिल्लीः गोल्फ के दिग्गज टाइगर वुड्स को पिछले महीने सड़क दुर्घटना के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वुड्स के पैरों में कई चोटें लगी थी और उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी। इस घटना ने खेल जगह को हिला दिया था। अब उस भयानक कार एक्सीडेंट के बाद वुड्स बुधवार को घर पर वापस आ गए हैं।

यह मामला 23 फरवरी का था। तब वुड्स एक टेलीविजन सूट के लिए जा रहे थे और उनकी एसयूवी रास्ते में पलट गई। वुड्स को तब कार की खिड़कियों से बाहर निकाला गया था।

टाइगर वुड्स का हुआ कार एक्सीडेंट, डोनाल्ड ट्रंप, माइक टाइसन समेत बड़ी हस्तियों ने दी ये प्रतिक्रियाटाइगर वुड्स का हुआ कार एक्सीडेंट, डोनाल्ड ट्रंप, माइक टाइसन समेत बड़ी हस्तियों ने दी ये प्रतिक्रिया

अपने घर लौटने के बाद वुड्स ने खुशी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर कहा है कि, "मैं रिकवरी चालू रखने के लिए अपने घर पर आकर खुश हूं। मैं शुक्रगुजार हूं पिछले कुछ सप्ताह से मुझे इतना प्यार और देखभाल मिली।

मैं घर पर रिकवरी करूंगा और हर दिन मजबूत होने की कोशिश करूंगा।"

टाइगर वुड्स की हुई एक्सीडेंट के बाद लंबी सर्जरी, परिजनों ने दिया गोल्फर का हेल्थ अपडेटटाइगर वुड्स की हुई एक्सीडेंट के बाद लंबी सर्जरी, परिजनों ने दिया गोल्फर का हेल्थ अपडेट

उस कार दुर्घटना ने 82 बार के पीजीए टूर विजेता वुड्स के पैरों में कई फ्रेक्चर पैदा कर दिए थे और उनका टखना भी टूट गया था। यह उनका सीधा पैर था। तब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा ने भी वुड्स को सपोर्ट की पेशकश की थी।

कई खिलाड़ियोंको वर्कडे चैम्पियनशिप के दौरान फ्लोरिडा में काला ट्राउजर और लाल टी-शर्ट पहने देखा हुआ था। यह वुड्स का परिधान है जो उन्होंने रिकॉर्ड टाइंग 82 जीतों के बाद पहना था। यहां बात पीजीए टूर के फाइनल राउंड की हो रही है।

Story first published: Wednesday, March 17, 2021, 9:15 [IST]
Other articles published on Mar 17, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X