तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
BBC Hindi

कौन ले जाएगा विश्व कप फ़ुटबॉल और विम्बलडन का ख़िताब?

By Bbc Hindi

रविवार को रूस में जारी फ़ीफ़ा विश्व कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल में फ्रांस और क्रोएशिया आमने-सामने होंगे.

वहीं दूसरी तरफ़ टेनिस की दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट विम्बलडन का फ़ाइनल तीन बार चैंपियन रह चुके सर्बिया के नोवाक जोकोविच और पहली बार फ़ाइनल में पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के बीच खेला जाएगा.

अब इसमें नया क्या है?

इसमें नया यह है कि क्रोएशिया की टीम पहली बार फ़ाइनल में पहुंची है तो केविन एंडरसन भी पहली बार फ़ाइनल में पहुंचे हैं.

क्रोएशिया ने क्वॉर्टर फ़ाइनल में एक्स्ट्रा टाइम (120 मिनट) तक गए मैच में संघर्ष के बाद रूस और सेमीफ़ाइनल में भी एक्स्ट्रा टाइम के खेल के बाद इंग्लैंड को हराया. यानी फ़ाइनल से पहले थकान का असर उन पर अधिक होगा.

पहली बार चैम्पियन बनने का मौका

दूसरी तरफ़ विम्बलडन में एंडरसन ने क्वार्टर फ़ाइनल में पूर्व चैंपियन स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को हराने के लिए पाचंवें सेट में काफ़ी कड़ा संघर्ष किया और अंत में 13-11 से गेम, सेट, मैच जीत गए. सेमीफ़ाइनल में तो उन्होंने विम्बलडन के इतिहास का सबसे लंबा मैच खेला. अमरीका के जॉन इस्नेर को हराने के लिए पांचवें सेट में गेम 26-24 के स्कोर तक गया.

यानी क्रोएशिया को पिछले दो मैचों में जहां लगभग 60 मिनट अधिक खेलना पड़ा तो वहीं एंडरसन ने तो सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला करीब सात घंटे खेला. अब अगर क्रोएशिया और एंडरसन उसी मनोबल के साथ एक बार फिर मैदान में उतरते हैं तो अपने-अपने अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को छका सकते हैं.

इस सबके बावजूद अगर फ़्रांस जीत जाता है तो वह दूसरी बार चैंपियन बनेगा. 1998 में वो यह ख़िताब अपने नाम कर चुका है, जबकि क्रोएशिया के पास पहली बार इस ट्रॉफ़ी को अपने नाम करने का मौका है.

इसी तरह अगर विम्बलडन में जोकोविच चैम्पियन बने तो वो चौथी बार इस ग्रैंड स्लैम का ख़िताब अपने नाम करेंगे, जबकि एंडरसन पहली बार चैम्पियन बनने के मुहाने पर खड़े हैं.

विंबलडन: कौन हैं फेडरर को बाहर करने वाले एंडरसन?

क्रोएशिया के बारे में कितना जानते हैं आप

फ़ुटबॉल: फ़्रांस पलड़ा का ही भारी?

अगर एक विशेषज्ञ के तौर पर देखा जाए कि फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का चैंपियन कौन बनेगा तो इसे लेकर फ़ुटबॉल समीक्षक नोवी कपाड़िया मानते हैं कि पलड़ा तो थोड़ा फ़्रांस का ही भारी है.

दूसरी तरफ़ नोवी कपाड़िया यह भी मानते है कि फ़ाइनल एक अलग तरह का मुक़ाबला होता है. कोई भी टीम आसानी से हार नहीं मानती, शायद इसीलिए पिछले तीन फ़ाइनल एक्स्ट्रा टाइम तक चले.

क्रोएशिया ने तो दूसरे दौर का मुक़ाबला भी अतिरिक्त समय में जीता. इससे यह साबित होता है कि उनके खिलाड़ियों में दमख़म तो है.

दूसरी तरफ फ़्रांस के खिलाड़ी बेहद तेज़ गति से फ़ुटबॉल खेलते हैं. इसके अलावा फ़्रांस की रक्षा पंक्ति भी बेहद मज़बूत है.

जोश से भरी क्रोएशियाई टीम

क्रोएशियाई खिलाड़ी इस बात को लेकर बड़े नाराज़ थे कि उनकी टीम को थके हुए खिलाड़ियों की टीम माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने तो इंग्लैंड को सेमीफ़ाइनल में 1-0 से पिछड़ने के बाद हराया.

अब भला इतने बड़े मैच में किसी टीम के ख़िलाफ़ खेल के पांचवें मिनट में ही गोल हो जाए तो उस टीम के मनोबल का क्या हाल हो, लेकिन क्रोएशिया ने ना सिर्फ़ गोल बराबर किया बल्कि मैच जीतने वाला गोल भी किया.

इस क्रोएशियाई टीम में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी जानते हैं कि वो अगला विश्व कप नहीं खेलने वाले क्योंकि उनकी उम्र 30 साल या उससे अधिक है. यही बात उनमें जोश भी भर रही है.

दूसरी तरफ़ फ़्रांस की टीम में बेहद युवा खिलाड़ी हैं. अगर फ़्रांस की टीम चैंपियन बनी तो फिर यह भी तय है कि अगले कुछ सालों तक विश्व फ़ुटबॉल पर उसका ही दबदबा बना रहने वाला है.

फ़्रांस की सबसे बड़ी ताक़त उनके गोलकीपर भी हैं.

क्वार्टर फ़ाइनल में फ़्रांस ने ब्राज़ील को 2-0 से और सेमीफ़ाइनल में बेल्जियम को 1-0 से हराया. यानी दो बेहद महत्वपूर्ण मैचों में उनके ख़िलाफ़ कोई गोल ही नहीं हुआ.

फ़्रांस के किलिएन बैप्पे बड़ी चुनौती

नोवी कपाड़िया यह भी मानते हैं कि फ़्रांस के किलिएन बैप्पे को रोकना भी क्रोएशिया के खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.

बैप्पे अपनी तेज़ रफ्तार की बदौलत इस टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन रक्षकों को छका कर गोल कर चुके हैं. इसके अलावा फ़्रांस के ग्रीज़मैन, पवार्ड और वैरने भी कभी भी गोल करने की क्षमता रखते हैं.

क्रोएशिया के एतोबो, मोद्रिच, रेकेतिच, डोमागोज विदा और मैंजूकिच पूरा ज़ोर लगाकर फ़्रांस को रोकने की कोशिश करेंगे.

क्रोएशिया की टीम विश्व कप में पहली बार साल 1998 में उतरी थी. तब वो विश्व कप फ़्रांस में ही हुआ था.

अपने पहले वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर था क्रोएशिया

कमाल की बात है कि फ़्रांस फ़ाइनल में ब्राज़ील को 3-0 से हराकर चैम्पियन बना, जबकि इससे पहले फ़्रांस ने सेमीफ़ाइनल में क्रोएशिया को 2-1 से हराया था.

पहली ही बार में तीसरा स्थान हासिल करने वाली क्रोएशियाई टीम जानती हैं कि अब बने तो बने फिर शायद ही मौका बने. ऐसे में उनसे उलटफेर की उम्मीद तो की जाती है, लेकिन फ्रांस उसके गले की फांस बनने में कोई कमी नही छोड़ेगा.

जो भी हो अभी तक तो यह विश्व कप पूरे पैसे वसूल करने वाला ही रहा है और उम्मीद फ़ाइनल में भी ऐसी ही है.

अब देखना है कि युवा जोश से भरी फ़्रांस की टीम से अनुभव से भरी क्रोएशियाई टीम कैसे पार पाती है या फिर किसी चमत्कार के दम पर फ़्रांस को हरा देती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi

Story first published: Sunday, July 15, 2018, 18:18 [IST]
Other articles published on Jul 15, 2018
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X