तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जर्मनी की 'सेवेन स्‍टार' विक्‍ट्री से टूटा ब्राजील के प्रशंसकों का दिल

बेलो होरिजोंटे। छह मिनट में चार गोल और यहीं से हो गई उस सपने के चकनाचूर होने की शुरुआत जो ब्राजील और इसके करोड़ों चाहने वाले फीफा वर्ल्‍ड कप के शुरु होने के पहले से ही देख रहे थे।

पांच बार फीफा वर्ल्‍ड कप जीत अपनी बादशाहत को साबित करने वाली ब्राजील की टीम ने एक ऐसा इतिहास रच डाला है जिसके बारे में कोई कभी चर्चा ही नहीं करना चाहेगा।

फीफा के पहले क्‍वार्टर फाइनल मैच में जर्मनी ने उसे 7-1 से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार विश्वकप के फाइनल में एंट्री मार ली। इस मैच के साथ ही फुटबॉल का दीवाना देश ब्राजील और इसके प्रशंसक आंसूओं में डूब गए।

घायल सुपरस्टार नेमार के बिना जज्बातों से भरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली ब्राजीली टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में यह सबसे शर्मनाक हार है।

जर्मनी ने जापान में 2002 फाइनल में 0-2 से मिली हार का बदला भी ब्राजील से ले लिया।

जर्मनी के लिए थॉमस मूलर ने 11वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद मिरोस्लाव क्लोसे (23वें), टोनी क्रूस (24वें और 26वें), सैमी केदिरा (29वें) और आंद्रे शूएरले (69वें और 79वें) ने गोल दागे।

ब्राजील के लिए एकमात्र गोल 90वें मिनट में ऑस्कर ने किया, लेकिन तब तक टीम का फुटबॉल के इस महासमर से बाहर होना तय हो चुका था।

ऐसा लग रहा था मानो ब्राजीली फुटबॉल खेलना ही भूल गए हैं, क्योकि पहले आधे घंटे में उन्होंने पांच गोल गंवा दिए। सस्‍पेंडेड कैप्‍टन थिएगो सिल्वा के बगैर टीम अमैच्योर क्लब टीम से भी बदतर खेल रही थी।

क्लोसे विश्वकप के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने 16वां गोल दागा। उन्होंने ब्राजील के रोनाल्डो को पछाड़ा, जिनके नाम 15 गोल हैं।

इसके अलावा वह चार विश्वकप सेमीफाइनल खेलने वाले भी इकलौते खिलाड़ी बन गए।

मैच के बाद ब्राजीली प्रशंसक इस शर्मनाक हार की वजह से सदमे में नजर आए। कई सरेआम फफक पड़े, तो किसी के मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे।

अब तक ब्राजीली रियो डि जिनेरियो के माराकाना स्टेडियम पर खेले गए 1950 विश्वकप फाइनल में उरूग्वे से मिली हार को 'नेशनल ट्रैजेडी ' मानते आए थे, लेकिन अब देखना होगा कि 64 साल बाद टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे देश पर जर्मनी के हाथों इस हार का कितना असर होगा।

वहीं लगातार चौथा विश्वकप सेमीफाइनल खेल रहे जर्मन खिलाड़ियों ने पहले ही हाफ में मैच का नतीजा साफ कर दिया था, जब उन्होंने करीब सात मिनट के अंदर चार गोल कर डाले।

मूलर के गोल के बाद ब्राजीली डिफेंस तितर-बितर हो गया। मैच के पहले कॉर्नर पर किसी ब्राजीली डिफेंडर ने मूलर को मार्क ही नहीं किया था। मूलर ने अपने दूसरे प्रयास में गोल किया, क्योंकि उनका पहला शॉट ब्राजीली गोलकीपर जूलियो सेसार ने बचा लिया था।

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 13:04 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X