नई दिल्ली। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी एटीपी 500 टेनिस प्रतियोगिता का अपना पहला मुकाबला हार गई है। रोहन बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी को ब्रूनो सोरेस और जेमी मरे की जोड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना-कुरैशी की जोड़ी को 7-6,2-6,1-10 से हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में जीत के बाद बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने अपना दूसरा सेट गंवा दिया। इसके बाद टाईब्रेकर राउंड में 0-7 से पिछड़ने के बाद बोपन्ना-कुरैशी की जोड़ी वापसी नहीं कर सकी। बता दें इससे पहले 2014 में भी बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने शेनझेन में एटीपी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। अहम बात यह है कि बोपन्ना और कुरैशी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह सिर्फ इस टूर्नामेंट में साथ खेल रहे हैं क्योंकि दोनों की साझा रैंकिंग कम है जिसकी वजह से बड़े टूर्नामेंट में उन्हें जगह नहीं मिल पाएगी।
गौरतलब है कि भारत पाक के बीच संबंध पिछले कुछ साल में खास नहीं रहे हैं। लेकिन ऐसे में बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने 2010 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचकर सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में इस जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त बोपन्ना अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर थे और वह तीसरे पायदान पर थे। इसके बाद 2012 में बोपन्ना न ओलंपिक के लिए महेश भूपति के साथ अपनी जोड़ी बनाई थी। बता दें कि रोहन बोपन्ना ने अपने करियर में 19 टाइटल अपने नाम किए हैं। 2003 में बोपन्ना ने टेनिस में अपने करियर की शुरुआत की थी।