नई दिल्ली। चीन के फुझोउ शहर में खेले जा रहे चाइना ओपन बैडमिंडन टूर्नामेंट में भारतीय दल की आखिरी आस बनी सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने तीसरी सीड चीन के लि जून हुई और लियू यू चेन की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से पराजित किया। दोनों जोड़ियों के बीच यह मुकाबला कुल 43 मिनट तक चला।
पहले गेम में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। एक समय सात्विक-चिराग ने 13-10 की बढ़त बना ली, लेकिन चीन की जोड़ी ने वापसी की। हालांकि, अंतिम क्षणों में भारतीय खिलाड़ियों ने संयम नहीं खोया और मुकाबले में बढ़त बना ली।
और पढ़ें: 2nd T20, IND vs BAN: 3 गलतियां जो भारतीय टीम को पड़ सकती हैं भारी, करना होगा हार का सामना
सात्विक-चिराग ने दूसरे गेम में भी चीन की जोड़ी का कड़ा मुकाबला किया और मैच को अपने नाम किया।
सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी का सामना इंडोनिशिया की मार्कस गिडीओन और केविन सूकामुल्जो की जोड़ी से होगा।
भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जापान के हीरोयूकी इंडु और यूता वतानाबे की जोड़ी को 66 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-23, 21-11 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया था।
और पढ़ें: कौन है पीएसल में खेलने वाला यह दुनिया का सबसे लंबा खिलाड़ी, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिये मजे
इससे पहले पारुपल्ली कश्यप और बी. साई प्रणीत चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर से बाहर हो गए थे, जबकि सायना नेहवाल और समीर वर्मा को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा।