तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

AIBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का जलवा, प्री क्वार्टर में पहुंचे आकाश-संजीत

Sanjeet Kumar
Photo Credit: Press Release

नई दिल्ली। सर्बिया के शहर बेलग्रेड में जारी 2021 पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शुक्रवार को खेले गये मुकाबलों में एक बार फिर से भारतीय मुक्केबाजों का जलवा देखने को मिला जहां पर भारतीय मुक्केबाज संजीत कुमार और आकाश कुमार ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर में जगह बना ली है। मौजूदा समय के एशियाई चैम्पियन संजीत कुमार ने 92 किग्रा भार वर्ग के राउंड आफ-32 के मुकाबले में रूस के आंद्रेई सोत्सकी के खिलाफ जीत हासिल की। संजीत ने राउंड 32 के इस मैच में आंद्रे सोत्सकी को 4-1 से हराकर अंतिम-16 में जगह पक्की कर ली है। मैच के दौरान दोनों मुक्केबाजों के बीच काफी जोरदार मुक्के देखने को मिले, हालांंकि हरियाणा के बॉक्सर संजीत ने अपना संयम बनाये रखा और जबरदस्त डिफेंस (बचाव) और ऑफेंस (प्रहार) कर मैच को अपने नाम कर लिया।

24 साल के इस युवा मुक्केबाज ने आखिरी राउंड में 4-1 से आंद्रे को हराकर मैच को अपने नाम कर लिया। संजीत ने इस साल की शुरुआत में ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट वासिली लेविट को हराकर एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप अपने नाम की थी। वहीं 54 किग्रा भार वर्ग के मुकाबले में आकाश कुमार को जर्मनी के सालाह इब्राहिम के खिलाफ वाकओवर मिला। इस वाकओवर के साथ आकाश भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

और पढ़ें: भारत के खिलाफ किस गेम प्लान से उतरेगा न्यूजीलैंड, एडम मिल्ने ने किया जीत की रणनीति का खुलासा

अब आकाश रविवार को खेले जाने वाले अंतिम-16 दौर के मुकाबले में प्यूटो रिको के मुक्केबाज सेलेब टराडो से भिड़ेंगे। बाद में आज रात, निशांत देव (71 किग्रा) राउंड ऑफ-32 के मैच में एक्शन में नजर आएंगे। यह मैच भारतीय समयानुसार देर रात खेला जाएगा। वहीं शनिवार को चार भारतीय एक्शन में नजर आएंगे। गोविंद साहनी प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जार्जिया के साखिल अलखवरदोवी से भिड़ेंगे जबकि शिव थापा (63.5 किग्रा), सुमित (75 किग्रा) और सचिन कुमार (80 किग्रा) अपने-अपने राउंड ऑफ 32 मैच खेलेंगे।

गुरुवार की देर रात खेले गए मुकाबलों में रोहित मोर (57 किग्रा) और आकाश सांगवान (67 किग्रा) ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने-अपने भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 20 वर्षीय नवोदित रोहित ने जहां बोस्निया और हर्जेगोविना के एलेन रहमिक को फेदरवेट वर्ग में 5-0 के एकरतरफा अंतर से मात दी, वहीं आकाश ने जर्मन मुक्केबाज डेनियल क्रोटर के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की।

और पढ़ें: 'पगला गया है पीटीवी', एंकर के साथ विवाद पर चैनल ने लगाया बैन तो भड़के शोएब अख्तर

यह परिणाम तब आया जब नरेंद्र ने 92+ किग्रा भार वर्ग के राउंड-ऑफ-32 मैच में आरएससी के फैसले के आधार पर सिएरा लियोन के मोहम्मद केंडे को हराकर भारत को दिन के लिए विजयी शुरुआत प्रदान की। रविवार को होने वाले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नरेंद्र का सामना ताजिकिस्तान के अनुभवी मुक्केबाज और 2006 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जाखोन कुर्बोनोव से होगा। सोमवार को होने वाले अंतिम-16 दौर मैचों में रोहित (57 किग्रा) कजाकिस्तान के सेरिक टेमिरज़ानोव से भिड़ेंगे, जिन्होंने युवा विश्व चैंपियन जापान के रीतो त्सुत्सुमी को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। दूसरी ओर, 21 वर्षीय आकाश क्यूबा के मुक्केबाज केविन ब्राउन से भिड़ेंगे।

Story first published: Friday, October 29, 2021, 20:25 [IST]
Other articles published on Oct 29, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X