तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Asian बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत के 15 मेडल हुए पक्के, सेमीफाइनल में पहुंचे अमित, विकास और वरिंदर

नई दिल्ली। भारत के विकास कृष्ण ने दुबई में जारी 2021 एएसबीसी महिला एवं पुरुष एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को ईरान के मोसलिम माघसोदी मल अमीर को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ भारत ने इस चैम्पियनशिप में कुल 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं, जो एक रिकार्ड है। भारत ने 2019 में कुल 13 पदक जीते थे। विकास ने मोसलिम को 4-1 के अंतर से हराया और एशियाई चैम्पियनशिप में अपने लिए तीसरा पदक पक्का किया। विकास 2015 में रजक और 2017 में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेल और युवा मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके विकास का सेमीफाइनल में सामना मौजूदा एशियाई खेल और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता तथा टाप सीड उजबेकिस्तान के बाखुरोव बोबो उस्मेन से होगा। इससे पहले, वरिंदर (60 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। वरिंदर ने फिलिपींस के सैमुएल डेला क्रूज को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया और अपने लिए कांस्य पदक पक्का किया।

और पढ़ें: 'वसीम अकरम-वकार यूनिस की तरह है जसप्रीत बुमराह', पाकिस्तानी बल्लेबाज ने की फरारी से तुलना

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और संयुक्त अरब अमीरात बॉक्सिंग फेडरेशन की संयुक्त मेजबानी में हो रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वरिंदर का सामना ईरान के डानियाल शाहबक्श से होगा। वरिंदर से पहले टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट कटा चुके अमित पंघल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। मौजूदा एशियाई खेल एवं एशियाई चैम्पियन अमित को हालांकि 52 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगोलिया के मक्केबाज खारखू एंखमानदाख के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ने वाले अमित ने आखिरकार 3-2 की जीत के साथ अंतिम-4 का टिकट कटाया। अमित सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के मुक्केबाज साकेन बिबोसिनोव से भिड़ेंगे। अमित ने साकेन को 2019 विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हराया था। बाद में अमित ने अपने वर्ग का स्वर्ण जीता था।

2019 में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुके अमित ने इसके साथ एशियाई चैम्पियनशिप में अपने लिए तीसरा पदक सुरक्षित कर लिया। इससे पहले वह 2017 में ताशकंद में लाइटफ्लाइवेट में कांस्य और 2019 में बैंकाक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

और पढ़ें: मयंक अग्रवाल के कोच ने किया खुलासा, बताया- कैसे टीम से बाहर होने के बाद की वापसी

विकास और वरिंदर की जीत के साथ भारत एशियाई चैम्पियनशिप में साल 2019 में जीते गए 13 पदकों से आगे निकल गया। भारत ने अब तक कुल 15 पदक सुरक्षित कर लिए हैं। 2019 में बैंकॉक में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में, भारतीय टीम ने दो स्वर्ण सहित 13 पदक जीतते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की थी। जो 15 खिलाड़ी पदक सुरक्षित कर चुके हैं, उनमें से 10 महिलाएं और पांच पुरुष हैं।

महिला वर्ग में मंगलवार को सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा) और जैस्मीन (57 किग्रा) ने अंतिम -4 चरण में जगह बनाई। छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (+81 किग्रा) सीधे सेमीफाइनल से शुरुआत करेंगी। ये सभी महिलाएं गुरुवार को अपना मुकाबला खेलेंगी।

चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को अमित, वरिंदर और विकास के अलावा आशीष कुमार (75 किग्रा) तथा नरेंद्र (+91) अन्य दो मुक्केबाज हैं जो टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करने और देश के लिए पदक पक्का करने के इरादे से रिंग में उतरेंगे। इस आयोजन में अब भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाज अपनी श्रेष्ठता साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। शुरुआत में इस टूर्नामेंट में 27 से अधिक देशों की भागीदारी की उम्मीद थी। हाल ही में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण, हालांकि कुछ देश इसमें भाग नहीं ले सके।

Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 23:54 [IST]
Other articles published on May 26, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X