तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AUS vs IND: एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद मेलबर्न में इन 4 अहम बदलावों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

4 changes May Happen in Boxing Day Test for India after Massive defeat in Adelaide: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) का पहला मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने एडिलेड में खेले जा रहे इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत हासिल कर इस प्रारूप में अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट मैच (1st Pink Ball Day Night Test Match) में यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिये 7वां मुकाबला था और खास बात यह रही कि वह अब तक एक बार भी नहीं हारी है। एडिलेड के ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने पहले 2 दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पकड़ बनाये हुई थी, लेकिन तीसरे दिन नाटकीय ढंग से उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में महज 36 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 90 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

और पढ़ें: Flashback 2020: 6 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

इस मैच के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) भी चोटिल हो गये हैं, जिसके बाद वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। वहीं टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी पैटर्निटी लीव के चलते वापस भारत लौट रहे हैं। ऐसे में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिये मुश्किलें बढ़ गई हैं और अब सवाल यह है कि वह मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मैच में किन बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी।

और पढ़ें: एडिलेड में हुआ गजब संयोग, एक ही दिन बने भारत के लिये हंसने और रोने वाले रिकॉर्ड

खत्म हुआ शुबमन का इंतजार, मेलबर्न में करेंगे डेब्यू

खत्म हुआ शुबमन का इंतजार, मेलबर्न में करेंगे डेब्यू

एडिलेड में खेले गये पहले मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने काफी निराश किया, उन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि अपनी लचर फील्डिंग से भी भारतीय टीम के लिये कई मौके गंवाये, ऐसे में साफ है कि टीम मैनेजमेंट की गाज इस खिलाड़ी पर जरूर पड़ेगी और उनकी जगह शुबमन गिल को भारत के लिये डेब्यू करने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तकनीकी कमजोरी ढूंढ निकाली है और दोनों पारियों में उन्हें एक ही गेंद पर बोल्ड किया। उन्होंने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 4 रन की पारी खेली थी, जबकि फील्डिंग के दौरान मार्नस लाबुशेन का बेहद आसान कैच टपका दिया था।

विराट की जगह संभालेंगे राहुल

विराट की जगह संभालेंगे राहुल

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पैटर्निटी लीव के चलते भारतीय खेमे को छोड़कर जा रहे हैं, ऐसे में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे लेकिन टीम मैनेजमेंट के सामने सवाल रहेगा कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) द बैटसमैन की जगह किसे दें। ऐसे में भारतीय फैन्स को टेस्ट टीम में करीब 2 साल बाद केएल राहुल की वापसी देखने को मिल सकती है। साल 2020 को अगर केएल राहुल का साल कहा जाये तो गलत नहीं होगा क्योंकि इस खिलाड़ी ने इस साल सीमित ओवर्स प्रारूप में जमकर रन बरसाये हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं और अगर कोहली (Virat Kohli) की जगह कोई खिलाड़ी इस समय ले सकता है तो वो राहुल से बेहतर कोई नहीं, क्योंकि वह पहले भी इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लंबी पारी खेल चुके हैं।

साहा के बल्ला रहा है शांत, पंत दिखायेंगे जलवा

साहा के बल्ला रहा है शांत, पंत दिखायेंगे जलवा

मेलबर्न के मैदान पर जो तीसरा बदलाव भारतीय टीम में देखने को मिल सकता है वो है विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की जगह टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी का। भले ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पिछले कुछ समय में भारतीय टीम में मौका नहीं मिला हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अगर विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। जहां साहा अभ्यास मैच की 4 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाये थे जबकि 2 बार खाता खोल पाने में भी नाकाम रहे थे, तो वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इकलौते अभ्यास मैच के दौरान ताबड़तोड़ शतक ठोंका था। साहा का प्रदर्शन एडिलेड में भी कुछ खास नहीं रहा और दोनों ही पारियों में वह दहाई का आंकड़ा पार कर पाने में नाकाम रहे।

शमी की जगह शामिल होंगे नवदीप सैनी

शमी की जगह शामिल होंगे नवदीप सैनी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के सीरीज से बाहर हो जाने के बाद टीम मैनेजमेंट नेट बॉलर के रूप में टीम के साथ दौरे पर शार्दुल ठाकुर टीम के साथ जोड़ सकती है, हालांकि बॉक्सिंग डे पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय टीम नवदीप सैनी को मौका दे सकती है जिन्होंने अभ्यास मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाये थे।

Story first published: Sunday, December 20, 2020, 16:04 [IST]
Other articles published on Dec 20, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X