तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एडिलेड में हुआ गजब संयोग, एक ही दिन बने भारत के लिये हंसने और रोने वाले रिकॉर्ड

IND vs AUS
Photo Credit: BCCI/Twitter
India vs Australia 1st Test: Josh Hazelwood, Pat Cummins, Kohli records in Adelaide| वनइंडिया हिंदी

India vs Australia Indian team make his highest and lowest Score on Same date: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कंगारू टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। एडिलेड के मैदान पर खेले गये इस पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट (Pink Ball Test Match) मैच में भारतीय टीम के लिये तीसरा दिन बेहद खराब रहा और उसने महज 36 रन के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी समाप्त की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 46 साल पहले किये गये अपने शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया।

भारतीय फैन्स और खिलाड़ियों के लिये आज का दिन (19 दिसंबर) किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ लेकिन इसके साथ टीम के साथ एक गजब का संयोग भी हुआ है जिसके बारे में जानकर आपको खुशी होगी।

और पढ़ें: एडिलेड में भारत की शर्मनाक हार पर शोएब अख्तर ने मारा ताना, कहा- हमारा रिकॉर्ड तोड़ने के लिये शुक्रिया

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने 19 दिसंबर 2016 को ही टेस्ट क्रिकेट का अपने सबसे बड़ा स्कोर बनाने का काम भी किया है और 4 साल बाद उसने अपने टेस्ट इतिहास का न्यूनतम स्कोर भी इसी तारीख को बनाया जो कि किसी बड़े संयोग से ज्यादा कुछ नहीं है।

भारतीय टीम ने यह स्कोर इंग्लैंड (England) के खिलाफ बनाया था जब इंग्लिश टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 3-0 से आगे चल रही थी और चौथे मैच में इंग्लैंड (England) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 477 रनों का स्कोर खड़ा किया।

और पढ़ें: AUS vs IND: एडिलेट टेस्ट में मोहम्मद शमी को लेकर गंभीर चोट, कोहली ने बताया क्या है हाल

वहीं जवाब में भारतीय टीम के लिये केएल राहुल (199) और करुण नायर (303) ने शानदार बल्लेबाजी की और भारतीय टीम ने इन खिलाड़ियों की पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 759 रनों का स्कोर खड़ा किया जो कि टेस्ट क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर है। भारतीय टीम ने जब अपनी बल्लेबाजी की पारी को डिक्लेयर किया तो उस दिन भी तारीख 19 दिसंबर ही थी।

भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-0 से जीतकर इंग्लैंड (England) का सूपड़ा साफ किया। ऐसे में फैन्स के लिये 19 दिसंबर एक ऐसा दिन बन गया है जिसे याद करने पर उसे खुशी और दुख का आभास एक साथ होगा।

Story first published: Saturday, December 19, 2020, 19:51 [IST]
Other articles published on Dec 19, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X