तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पर्थ की पिच को लेकर 'आपस में भिड़' गए आकाश चोपड़ा और मिशेल जॉनसन

Aakash Chopra and Mitchell Johnson in war of words over Perth pitch |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 146 रनों से हार गया था। इसी के साथ सीरीज भी 1-1 से बराबर पर आ गई है। पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम की पिच को आईसीसी से औसत रेटिंग मिली है। यानी की सबसे निचली रेटिंग में से एक। पिच को लेकर छिड़े विवाद में लोगों की राय बट गई है। कुछ इसको सही तो कुछ इसको गलत ठहरा रहे हैं। विवाद तब और भी ज्यादा बढ़ गया जब पिच को लेकर आकाश चोपड़ा और पू्र्व कंगारू तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन आपस में भिड़ गए।

पर्थ को 'औसत' बताने से भड़के जॉनसन

दरअसल जैसे ही यह खबर फैली कि आईसीसी ने पिच को सबसे कम नंबर देकर पास किया है, तो मिशेल जॉनसन ने तुरंत अपना विरोध जताते हुए ट्वीटर पर लिखा कि पिच में कुछ भी गलत नहीं था। गेंद और बल्ले के बीच बढ़िया मुकाबला देखना रोमांचक रहा। क्या कोई मुझे बताएगा कि 'अच्छी पिच' क्या होती है। मैं तो मेलबर्न में भी एक और रोमांचक टेस्ट की उम्मीद कर रहा हूं।'

INDVsAUS : पर्थ में मिली हार के बावजूद विराट और पूरी टीम फरमा रहे हैं आराम

स्पिन पिच की बुराई की तो आकाश चोपड़ा ने संभाला मोर्चा

जॉनसन यही नहीं रुके, उन्होंने एक तरह से एशियाई पिचों की ओर इशारा करते हुए कहा कि असमान उछाल कई पिचों में देखने को मिलता है। खासकर तब जब पिच टूटने वाली हो। क्या यह उन पिचों से इस मायने में अलग है जो एक मीटर से भी ज्यादा तक स्पिन करती हैं और धीमी रहती हैं? जॉनसन के इस ट्वीट के बाद आकाश चोपड़ा ने मोर्चा संभाल लिया और कहा कि हनुमा विहारी ने पहले ही दिन की विकेट पर एक बाउंसर गेंद से जमे हुए बल्लेबाज हैरिस को आउट कर दिया था। मुझे और कुछ नहीं कहना।

INDvs AUS: बल्लेबाजों को डराने वाली पर्थ की 'खतरनाक' पिच को ICC से मिली ये रेटिंग

जॉनसन ने पूछा क्या है तुम्हारे लिए अच्छा विकेट?

इसके बाद मिशेल जॉनसन, चोपड़ा पर भड़क उठे और बोले जब चार भारतीय तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदें फेंकी तो मैंने उनको एक फैन के रूप में लुप्त उठाया लेकिन तब तुमने इस पर कोई सवाल नहीं उठाया। जबकी तुम कहना चाह रहे तो एक स्पिनर ने खतरनाक बॉल कर दी? तुम्हारे लिए अच्छा विकेट क्या है?

राहुल द्रविड़ ने बताया इस बल्लेबाज ने खेली है क्रिकेट की 'सबसे बेस्ट पारी'

सोशल मीडिया बना लड़ाई का मैदान

उसके बाद चोपड़ा ने कहा कि तुमने कुदरती रूप से विकेट की टूट-फूट की बात की। हनुमा विहारी की वह गेंद इस बात का सुबूत थी कि विकेट में पहले ही दिन से कितना असमान उछाल था। शमी ने चौथे दिन जो स्पैल किया वह खतरनाक के करीब था। खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ही पिच को ऐसी रेटिंग मिली है। जिसके बाद जॉनसन ने असहमति जताते हुए कहा कि मैं ऐसी पिचे चाहता हूं जो गेंद और बल्ले में बराबरी का मुकाबला दे सके और मैं ऐसी पिचों पर खेला भी हूं। मैंने पर्थ से भी खराब पिचे देखी हैं।

माइकल वॉन ने भी पिच की तारीफ

उसके बाद चोपड़ा ने जॉनसन को आखिरकार हैप्पी क्रिसमस कहते हुए मामले को यही शांत कर दिया। वैसे आपको बता दें कि पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने भी पिच की तारीफ करते हुए कहा है कि इस पिच पर गेंद और बल्ले के लिए बराबर का मुकाबला था। अगर आप ऐसे रेटिंग देते रहे तो टेस्ट क्रिकेट का भला कैसे होगा?

Story first published: Saturday, December 22, 2018, 13:19 [IST]
Other articles published on Dec 22, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X