तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बड़ी खबर: धोनी के संन्यास से दुखी रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, कहा- मैं भी आपके साथ

नई दिल्ली। साल 2020 अपने आप में खेल जगत के लिये काफी दुखी कर देने वाला रहा है। इसको लेकर जहां पिछले काफी समय से खेल जगत ठप्प पड़ा हुआ था तो वहीं 15 अगस्त 2020 के दिन भारतीय क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। अभी धोनी के संन्यास के ऐलान को एक घंटा ही बीता होगा कि टीम के एक और बड़े खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। धोनी की तरह सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया प्लैटफार्म इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और इससे जुड़ी एक फोटो शेयर की जिसमें वह सीएसके के ड्रेसिंग रूम में माही के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें: आशीष नेहरा ने बताया कैसे तेंदुलकर बने थे 'सचिन पाजी', सुनाया 17 साल पुराना किस्सा

सुरेश रैना ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए साफ किया कि वह धोनी के संन्यास से काफी दुखी हैं और उनको संन्यास लेता देखकर खुद भी उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया।

और पढ़ें: ENG vs PAK: 'शॉट खेलने से डरते हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज', टीम पर भड़के इंजमाम उल हक

धोनी के संन्यास से दुखी हैं रैना

माही के संन्यास के ऐलान से सुरैश रैना दुखी नजर आये और अपनी दोस्ती को एक नया शिखर देते हुए उन्होंने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

इसको लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,'माही भाई आपके साथ खेलना मेरे लिये एक खास अनुभव रहा है, आपके साथ के बिना यह शायद इतना खास नहीं होता। आपके साथ खेलकर गौरव महसूस करता हूं और इस प्यार भरे दिल के साथ मैं भी आपके साथ जीवन के इस नये सफर को ज्वाइन करता हूं। थैंक्यू इंडिया, जय हिंद'

जबरदस्त फील्डिंग से जीता फैन्स का दिल

जबरदस्त फील्डिंग से जीता फैन्स का दिल

उल्लेखनीय है कि सुरेश रैना ने साल 2005 में भारत के लिये अपना पहला वनडे इंटरनैशनल मैच खेला था जिसके बाद उन्होंने मिडिल ऑर्डर में अपनी तेज-तर्रार बल्लेबाजी, कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी और जबरदस्त फील्डिंग से लाखों फैन्स का दिल जीता। भारत के लिये सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

सीएसके के लिये साथ खेलते नजर आयेंगे धोनी-रैना

सीएसके के लिये साथ खेलते नजर आयेंगे धोनी-रैना

क्रिकेट के मैदान पर भले ही यह जोड़ी अब नीली जर्सी में देश के लिये खेलती नजर नहीं आयेगी लेकिन सुरेश रैना और धोनी की जोड़ी अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिये मैदान पर खेलते हुए नजर आयेंगे। दोनों ही खिलाड़ी इस समय चेन्नई में आईपीएल 2020 की तैयारियों के लिये ट्रेनिंग कैम्प में पहुंच गये हैं, जहां पर कोरोना वायरस के टेस्ट के बाद अगले हफ्ते इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिये यह खिलाड़ी यूएई पहुंच जायेंगे।

Story first published: Sunday, August 16, 2020, 18:10 [IST]
Other articles published on Aug 16, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X