तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पत्नी का इलाज जरूरी पर लॉकडाउन में फंसा भारतीय खिलाड़ी, बंगाल सरकार ने एंट्री से किया इंकार

Shahbaz Nadeem's wife having liver problem but they stuck in lockdown | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत समेत दुनिया भर में इस समय संकट के बादल छाये हुए हैं। ऐसे में अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिये लगभग दुनिया के सभी देश लॉकडाउन में चले गये हैं। भारत में भी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है। इस लॉकडाउन में जहां सरकार हर नागरिक की मदद करने की कोशिश में जुटी है वहीं यात्रा की पाबंदियों के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में खेली गई टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले भारतीय टीम के युवा स्पिनर शाहबाज नदीम भी इस परेशानी का शिकार हो गये हैं।

और पढ़ें: Video: कोरोना के खिलाफ BCCI ने बनाई 'Mask Force Team', पीएम मोदी ने कहा- सब बनेंं हिस्सा

शाहबाज नदीम को अपनी पत्नी के लिवर की बीमारी का इलाज कराने के लिये कोलकाता जाना है लेकिन लॉकडाउन में चल रही यात्रा पाबंदियों के चलते उन्हें पश्चिम बंगाल में एंट्री की इजाजत नहीं मिल रही है।

और पढ़ें: अगर KKR में पहले होते आंद्रे रसेल तो जीतते ज्यादा खिताब, गौतम गंभीर ने की जमकर तारीफ

लिवर प्रॉबल्म से जूझ रही हैं नदीम की पत्नी

लिवर प्रॉबल्म से जूझ रही हैं नदीम की पत्नी

अंग्रेजी दैनिक 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के युवा स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम की पत्नी इस समय फैटी लिवर की समस्या से जूझ रही हैं, जिनका बीते 4-5 महीने से इलाज चल रहा है। पिछले कुछ दिनो से नदीम की पत्नी को कुछ कमजोरी और उबकाई महसूस हो रही है, हालांकि वह डॉक्टर्स की ओर से सुझाये गई दवाओं का सेवन कर रही हैं लेकिन इलाज को बेहतर समझने के लिये नदीम को MRI समेत कुछ अन्य जांच करवाने के लिये कोलकाता जाना है। लेकिन नदीम को पश्चिम बंगाल सरकार ने देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान राज्य में एंट्री की इजाजत नहीं दी है।

जरूरी कागजात होने के बाद भी बंगाल सरकार नहीं दे रही एंट्री

जरूरी कागजात होने के बाद भी बंगाल सरकार नहीं दे रही एंट्री

अखबार से बात करते हुए नदीम ने जानकारी दी कि वह इस बीमारी और उससे जुड़ी जांच को लेकर अपने होम टाउन धनबाद में पता किया था लेकिन जांच की सुविधा वहां पर उपलब्ध नहीं थी, इसी कारण नदीम ने जिला प्रशासन से यात्रा के लिये जरूरी मंजूरी लेकर कोलकाता जाने का फैसला किया।

नदीम ने पश्चिम बंगाल में एंट्री की इजाजत पाने के लिये जरूरी कागजात समेत जिला प्रशासन का मंजूरी पत्र भी जमा करा दिया है लेकिन बावजूद इसके उन्हें राज्य में एंट्री करने की इजाजत नहीं मिली है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब मदद के लिये वो पश्चिम बंगाल सरकार से मदद की गुहार लगायेंगे।

सीमा पर बंगाल सरकार की मुहर का इंतजार

सीमा पर बंगाल सरकार की मुहर का इंतजार

उल्लेखनीय है कि धनबाद जिला प्रशासन से मिले मंजूरी पत्र की वजह से वह झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा तक पहुंच चुके हैं लेकिन बंगाल में एंट्री का उन्हें अभी भी इंतजार है। बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने नदीम की गुहार तो सुनी लेकिन वह उन्हें राज्य के भीतर जाने नहीं दे सकते क्योंकि उन्हें नहीं लगता यह कोई मेडिकल इमर्जेंसी है।

नदीम ने बीते साल अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने घरेलू मैदान रांची टेस्ट में डेब्यू किया था। इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे। भारत ने यह टेस्ट पारी और 202 रन से जीता था।

Story first published: Sunday, April 19, 2020, 14:24 [IST]
Other articles published on Apr 19, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X