तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AUS vs IND: नटराजन की गेंदबाजी के फैन हुए रोहित शर्मा, जानें क्या कहा

Australia vs India Rohit Sharma praises bowling of T Natarajan says he has bright future: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमें बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) का चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। गाबा के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाम रहा और उन्होंने 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाये, वहीं मैच का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा जहां पर डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) और वाशिंगटन सुंदर ने 3-3 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 369 रन पर समेटने का काम किया।

वहीं मैच के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की और कहा कि यह बायें हाथ का तेज गेंदबाज दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के स्तर पर पहुंचने की भूख रखता है जो कि उसे आने वाले समय में सफलता के शिखर पहुंचायेगी।

और पढ़ें: अब भारत में बैठे-बैठे जीत सकते हैं अमेरिका के एक बिलियन डॉलर

उल्लेखनीय है कि टी नटराजन (T Natarajan) भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बौतर नेट बॉलर आये थे, लेकिन खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते उन्होंने इस दौरे पर तीनों प्रारूप में भारत के लिये डेब्यू किया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 369 रनों पर ऑल आउट करने को उपलब्धि बताया।

नटराजन (T Natarajan) की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,'ईमानदारी से कहूं तो नटराजन (T Natarajan) ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। वह पहली बार देश के बाहर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हैं और ऐसे गेंदबाजी कर रहे थे जैसे कोई अनुभवी गेंदबाज हो। उन्होंने दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी की और कभी भी दबाव में नहीं रहा। यह इतना आसान नहीं था, वह पहली गेंद से ही शानदार रहा, उसने संयम दिखाया।'

और पढ़ें: AUS vs IND: गाबा में नटराजन-सुंदर ने रचा इतिहास, दोहराया 72 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नटराजन (T Natarajan) की तारीफ करते हुए कहा कि वह मजबूत व्यक्तिव वाला खिलाड़ी है जो ज्यादा बात नहीं करता लेकिन हम सब जानते हैं कि उसमें कितना पॉटेंशियल है। वह टीम और खुद के लिये अच्छा करना चाहता है और मेरा मानना है कि वह काफी ऊंचाइयां हासिल करेगा।

गौरतलब है कि नटराजन (T Natarajan) ने गाबा में खेले जा रहे मैच में 78 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि इस मैच में हमारे सभी गेंदबाजों के पास 4 टेस्ट मैचों से ज्यादा का अनुभव नहीं था लेकिन उसके बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जिस तरह से समेटने का काम किया उसकी तारीफ होनी चाहिये।

Story first published: Sunday, January 17, 2021, 2:13 [IST]
Other articles published on Jan 17, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X