
कोहली विवाद पर पहली बार बोले सौरव गांगुली
इतना ही नहीं कोहली ने यह भी दावा किया कि कप्तानी से हटाये जाने के फैसले के बारे में उन्हें सेलेक्शन मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले ही जानकारी दी गई थी, टी20 कप्तानी छोड़ने से लेकर 8 दिसंबर को आयी उस कॉल से पहले तक उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की गई थी। विराट कोहली के इस बयान ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के काम करने के तरीके पर सवाल उठाये हैं और कम्युनिकेशन गैप की समस्या पर जोर दिया है।
विराट कोहली के बयान के बाद बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोई प्रतिक्रिया दी है जिसमें वो उस बयान पर सफाई देते नजर आये, जो कोहली से मेल नहीं खा रहा है। हालांकि जी न्यूज चैनल ने विराट कोहली विवाद को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से संपर्क किया और उनका पहला रिएक्शन भी लिया। जी न्यूज को दिये गये इस रिएक्शन में सौरव गांगुली ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और नो कमेंटस कहकर निकल गये। गांगुली ने इस दौरान यह भी कहा कि बीसीसीआई इस मामले को समझ रही है और उसको लेकर काम कर रही है, हम जल्द ही इस पर अपना रुख साफ कर देंगे।

कोहली के बचपन के कोच ने भी दी राय
इस बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बोर्ड और कप्तान के बीच कम्युनिकेशन गैप को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि दोनों के बीच इतना कम्युनिकेशन गैप किस वजह से है। बोर्ड की तरफ से ऐसा नहीं होना चाहिये था। इतना ही नहीं कोच शर्मा का मानना है कि खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच पारदर्शिता कायम करना जरूरी है।
उन्होंने कहा,' यह कुछ अटपटा सा है जो मैंने सुना, मैंने अब तक विराट की प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं देखी है लेकिन कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिये। मेरे हिसाब से खिलाड़ी और बोर्ड के बीच एक पारदर्शिता कायम होनी चाहिये और मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा किस वजह से हो रहा है कि वहां पर इतना बड़ा कम्युनिकेशन गैप हो गया है।'

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हुई भारतीय टीम
गौरतलब है कि इस बीच भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिये दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना हो गई है। यहां पर भारत को अपना पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर 26 दिसंबर से खेलना है। आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के लिये भारतीय टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आखिरी समय पर हैमस्ट्रिंग चोटिल कर बैठे जिसकी वजह से उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टीम में मौका दिया गया है। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिये भी जाना है।