तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BCCI ने 222 करोड़ में बेचा IPL का टाइटल स्पॉन्सर, अब इन तरीकों से करेगा नुकसान की भरपाई

IPL 2020 : Dream 11 wins Title sponsor race for IPL season 13 beating BYJUs, Tata| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को यूएई में आयोजित कराने का फैसला किया है। इस बीच भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रही टेंशन के चलते आईपीएल को अपने आधिकारिक टाइटल स्पॉन्सर वीवो से हाथ धोना पड़ा था जिसके बाद बीसीसीआई ने सिर्फ इस साल के लिये नये प्रायोजकों से बोली लगाने का आग्रह किया था। आखिरकार बीसीसीआई की ओर से इस सीजन के टाइटल स्पॉन्सर के फाइनल बिड आ गये, जिसके बाद ड्रीम 11 को 250 करोड़ रुपये में बीसीसीआई ने इस साल के आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप का करार सौंपा है।

और पढ़ें: धोनी के संन्यास से मायूस हुए पाकिस्ताानी सुपरफैन चाचा शिकागो, कहा- 'अब नहीं देखूंगा मैच'

आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के राइटस हासिल करने की रेस में ड्रीम 11 (222 करोड़) के आलावा अनएकेडमी (210 करोड़), टाटा (180 करोड़) और बायजू (125 करोड़) भी शामिल थे, लेकिन ड्रीम 11 की टीम ने सभी को पीछे छोड़ते हुए इसके मुख्‍य प्रायोजक का अधिकार हासिल किया। ऐसे में बीसीसीआई को काफी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिये उसने एक नया प्लान बनाया है।

और पढ़ें: क्रिकेट इतिहास में धोनी के वो 7 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है नामुमकिन

बीसीसीआई को टाइटल स्पॉन्सरशिप से हुई सिर्फ 56.81% नुकसान की भरपाई

बीसीसीआई को टाइटल स्पॉन्सरशिप से हुई सिर्फ 56.81% नुकसान की भरपाई

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई को हर साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के जरिये चीनी स्मार्टफोन कंपनी 440 करोड़ रुपये देती थी। ऐसे में बीसीसीआई को उम्मीद थी कि वो बोली के जरिये अपनी कुल रकम का कम से कम 75% नुकसान निकाल सके, हालांकि आखिरी समय पर जियो, पतंजलि और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों के हाथ पीछे खींच लने के चलते वह कुल नुकसान का सिर्फ 56.81% ही जुटा सकी। ड्रीम 11 ने आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप को 250 करोड़ की बोली में अपने नाम कर लिया है।

आधिकारिक स्पॉन्सर बढ़ाने की सोच रहा बीसीसीआई

आधिकारिक स्पॉन्सर बढ़ाने की सोच रहा बीसीसीआई

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई को कोरोना महामारी के बीच बिगड़ती हुई आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये कम से कम 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि टाइटल स्पॉन्सरशिप से जुटानी थी, हालांकि वह हो नहीं सका तो अब बीसीसीआई अपने आधिकारिक पार्टनर के 3 स्लॉट को बढ़ाकर 5 करना चाहता है ताकि नुकसान के अंतर को और भी कम किया जा सक। बीसीसीआई के लिये आईपीएल में ड्रीम 11, जियो और टाटा पहले से ही आईपीएल का एक आधिकारिक पार्टनर है।

वहीं ड्रीम 11 के टाइटल स्पॉन्सर बनने के बाद से एक ऑफिशियल पार्टनर की जगह खाली हो गई है जिसकी रेस में अनअकेडमी और बायजु प्रतिस्पर्धा में हैं। ऐसे में अगर बीसीसीआई 2 और स्लॉट बढ़ा देता है तो उसे नुकसान की भरपाई करने में काफी मदद मिलेगी।

फाइनल बिड के मैदान में नहीं उतरे यह दिग्गज

फाइनल बिड के मैदान में नहीं उतरे यह दिग्गज

आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कंपनियों से बोली लगाने के लिए 10 अगस्त से ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' मांगे थे जिन्हें 14 अगस्त तक जमा करना था। इस दौरान कई बड़ी कंपनियों जैसे जियो (Jio), बाबा रामदेव की उपभोक्ता वस्तुओं की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद, एमेजॉन, ड्रीम 11, बायजुस और माइक्रोसॉफ्ट ने अपना इंटरेस्ट दिखाया जिसके बाद बोर्ड को बोली से 300 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद थी। हालांकि फाइनल बिड से 6 घंटे पहले जियो, पतंजलि, एमेजॉन और माइक्रोसॉफ्ट ने अपने हाथ वापस खींच लिये और नतीजन बोली 250 करोड़ तक ही जा सकी।

Story first published: Tuesday, August 18, 2020, 16:07 [IST]
Other articles published on Aug 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X