तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़के पूर्व कप्तान, कहा- डरपोक है पाकिस्तानी टीम

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके खिलाड़ियों के बीच नोंक झोंक की खबरे अक्सर सामने आती रहती है, इस दौरान कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों समेत कई वर्तमान खिलाड़ी भी बोर्ड के अंदर भेद-भाव और कई अन्य चीजों को लेकर बोर्ड की धज्जियां उड़ाते नजर आ चुके हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर रमीज राजा ने अपनी टीम को लेकर फिर कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे न सिर्फ खेल जगत में हड़कंप मच गया है बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मायूस करने वाला करार दिया है।

और पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने पिछले एक दशक में खेला सिर्फ 1 वनडे मैच, कई ले चुके संन्यास

हाल ही में पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के दौरे से लौटी है जहां पर उसने 3 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से बल्कि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतने का काम किया। जीत के बाद रमीज राजा ने टीम को ऐसी ही एकतरफा जीत हासिल करते रहने के लिये कहा था। हालांकि अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो न सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना कर रहे हैं बल्कि टीम को डरपोक भी बता रहे हैं।

और पढ़ें: IPL 2021 को बीच में रोकने के बाद BCCI को फिर होगा नुकसान, लग सकता है 3000 करोड़ का चूना

पाकिस्तान के पास नहीं है अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

पाकिस्तान के पास नहीं है अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

एक पाकिस्तानी चैनल के साथ बात करते हुए रमीज राजा ने जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को निराशाजनक करार दिया और कहा कि यह टीम अपने डर के चलते हारती है। इतनी ही नहीं रमीज ने टीम को डरपोक बताते हुए खिलाड़ियों की काबिलियत पर भी सवाल खड़े कर दिये।

वीडियो में बात करते हुए रमीज ने कहा,'पाकिस्तान क्रिकेट टीम में 2-3 खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाये तो कोई भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी नहीं है, हर खिलाड़ी टीम के लिये नहीं बल्कि अपनी जगह बचाने के लिये खेलता है। जिन खिलाड़ियों को चुना भी गया है वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने लायक नहीं है। जिम्बाब्वे के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना था लेकिन 12वें नंबर की टीम के खिलाफ भी पाकिस्तान दबाव में नजर आ रहा था।'

डरपोक हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

डरपोक हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके मैनेजमेंट को डर की भेंट चढ़ा हुआ बताया और कहा कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर ध्यान देना चाहिये।

उन्होंने कहा,'इस सीरीज में पाकिस्तान को डर सता रहा था कि कहीं उसे जिम्बाबवे से हार का सामना न करना पड़े, हालांकि टी20 सीरीज के दौरान उसे हार भी मिली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को घरेलू टी20 लीग और पीएसएल के दौरान खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहिये था और जब कमजोर टीम के खिलाफ मौका दिया तो उन पर भरोसा जताना चाहिये, लेकिन टीम खिलाड़ियों पर भरोसा जताने के बजाय साख बचाने के लिये खेलती नजर आयी।'

पाकिस्तान को टीम डायरेक्टर की जरूरत

पाकिस्तान को टीम डायरेक्टर की जरूरत

रमीज राजा का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी सोच बदलने के लिये टीम डायरेक्टर की जरूरत है जो उन्हें बेखौफ होकर खेलने के लिये प्रेरित कर सके।

उन्होंने कहा, 'अगर कोई टीम खेलने से पहले हार का सोचकर घबराना शुरू कर दे तो उसे हारा हुआ ही माना जाता है, क्योंकि आपकी सोच हार के डर से पनपी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक डायरेक्टर की जरूरत है जो हर स्तर पर खिलाड़ियों को साथ लेकर चले और यह निर्धारित करे कि पाकिस्तान की टीम में कैसे खिलाड़ी होने चाहिये। बाबर आजम को भी जोखिम उठाना होगा वरना उनका लंबे समय तक कामयाब होना मुश्किल है। साउथ अफ्रीका हो या फिर जिम्बाब्वे दौरा बस एक ही चीज सामने आई है कि हमारी पूरी टीम सिर्फ 2-3 खिलाड़ियों पर निर्भर करती है। मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ी न होने का जवाब मिलना चाहिये। घरेलू क्रिकेट के अच्छे प्लेयर्स को भाव नहीं मिलने पर ही ऐसा देखने को मिलता है।'

Story first published: Monday, May 17, 2021, 15:56 [IST]
Other articles published on May 17, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X