तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

तो रवि शास्त्री को हेड कोच के तौर पर रिप्लेस करेंगे राहुल द्रविड़, पूर्व ऑलराउंडर ने बताया कारण

Rahul Dravid likley to replace Ravi Shastri as Team India coach, feels Sodhi | Oneindia Sports

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एक नहीं बल्कि दो देशों के दौरे पर है, जहां पर विराट सेना के नेतृत्व वाली मुख्य टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिये इंग्लैंड पहुंची है तो वहीं पर शिखर धवन की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने के लिये श्रीलंका दौरे पर है। ऐसे में जहां टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड दौरे पर विराट सेना के साथ है तो वहीं पर एनसीए के अध्यक्ष राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ बतौर मुख्य कोच गये हैं। राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम से कोच के तौर पर जुड़ने के बाद से ही टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के रिप्लेसमेंट को लेकर चर्चा गरम है।

और पढ़ें: IND vs ENG: एलिस्टर कुक ने खोली इंग्लिश टीम की पोल, बताया- भारत के सामने कहां हो सकते हैं फ्लॉप

उल्लेखनीय है कि इस साल 17 अक्टूबर से आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के समापन के साथ ही रवि शास्त्री का भारतीय टीम के साथ करार समाप्त होने वाला है। भले ही रवि शास्त्री की देख रेख में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन जब से वो टीम के साथ जुड़े हैं भारत ने एक भी आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में उनके करार को रिन्यू नहीं किया जाना लगभग तय माना जा रहा है।

और पढ़ें: 'दुनिया का सबसे सुरक्षित देश है पाकिस्तान', PCB ने ICC से मांगी 6 वर्ल्ड टूर्नामेंट की मेजबानी

खत्म होने वाला है रवि शास्त्री का करार

खत्म होने वाला है रवि शास्त्री का करार

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और अंडर-19 विश्वव कप 2020 की कोचिंग टीम का हिस्सा रहे रितेंदर सिंह सोढ़ी ने रवि शास्त्री के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोढ़ी का मानना है कि रवि शास्त्री का करार खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच बनाया जाना तय है और श्रीलंका दौरे पर भेजना उसी योजना का हिस्सा है।

श्रीलंका दौरे पर द्रविड़ को कोच बनाना बीसीसीआई का इशारा

श्रीलंका दौरे पर द्रविड़ को कोच बनाना बीसीसीआई का इशारा

इंडिया न्यूज के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा,'रवि शास्त्री का करार खत्म होने वाला है और हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि बतौर कोच उन्होंने भारतीय टीम के साथ काफी अच्छा काम किया है। लेकिन बोर्ड ने श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ को बतौर कोच भेजकर साफ कर दिया है कि वो करार रिन्यू करने के मूड में नहीं है और अगले कोच के रूप में द्रविड़ लाइन में हैं। मेरे हिसाब से अगर कोई खिलाड़ी भारतीय टीम को रवि शास्त्री से ज्यादा दे सकता है तो वह राहुल द्रविड़ ही हैं।'

शानदार है कोच द्रविड़ का करियर

शानदार है कोच द्रविड़ का करियर

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने बतौर कोच भारतीय क्रिकेट में शानदार काम किया है और उन्हें भारतीय क्रिकेट के घरेलू स्ट्रक्चर को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने न्यूजीलैंड में खेले गये अंडर-19 विश्व कप में जीत हासिल की थी और भारत ए की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी के निदेशक हैं और घरेलू स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर और खिलाड़ियों की सुविधाओं में सुधार लाने पर काम करते हैं। सोढ़ी का मानना है कि राहुल द्रविड़ का कोच बनकर जाना कोई अस्थाई व्यवस्था नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो वो श्रीलंका दौरे पर नहीं जाते, इसका एक ही मतलब है कि रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ कोच बनने वाले हैं।

Story first published: Thursday, July 1, 2021, 23:54 [IST]
Other articles published on Jul 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X