तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मैच फिक्सिंग पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बड़ा आरोप, कहा- शामिल होते हैं PCB अधिकारी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज उमर अकमल का नाम मैच फिक्सिंग प्रकरण में आने के बाद से कई पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीतियों को लेकर सवाल उठा चुके हैं। इसमें पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं। अब इस फेहरिस्त में एक और दिग्गज खिलाड़ी और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का नाम जुड़ गया है जिन्होंने मैच फिक्सिंग को लेकर ऐसा दावा किया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भूचाल आ सकता है।

और पढ़ें: स्टीव स्मिथ की सलाह ने बदली रियान पराग की जिंदगी, ऐसे किया रणजी में कमाल

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पीसीबी को लताड़ते हुए कहा कि मैच फिक्सिंग के मामलों में जितना दोषी खिलाड़ी है उससे कई ज्यादा दोष पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड का है, जिसने उन खिलाड़ियों को बचाने का काम किया है जिन्होंने इस खेल को शर्मसार करने का काम किया है।

और पढ़ें: टिम पेन ने माइकल क्लार्क के दावों को बताया झूठा, कहा- IPL के लिये कभी नहीं बरती नरमी

फिक्सिंग के आरोपियों को पीसीबी ने हमेशा किया सपोर्ट

फिक्सिंग के आरोपियों को पीसीबी ने हमेशा किया सपोर्ट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने मैच फिक्सिंग को लेकर 'कॉट बिहाइंड' नाम के यूट्यूब चैनल में पहुंचे जहां पर उन्होंने 'मैच फिक्सिंग-द बिटर ट्रथ' में भाग लिया। इस दौरान राशिद लतीफ ने पीसीबी पर मैच फिक्सिंग केस में शामिल होने का आरोप लगात हुए कहा कि बोर्ड ने उन खिलाड़ियों को बचाया है, जो फिक्सिंग में शामिल रहे।

इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'फिक्सिंग के आरोपियों को पीसीबी ने हमेशा सपोर्ट दिया है। हां, वो फिक्सिंग में लिप्त रहे हैं, लेकिन क्या क्रिकेट अथॉरिटी को इसके लिए साथ में जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए?'

सिर्फ नाम के लिये है आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट

सिर्फ नाम के लिये है आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट

लतीफ ने आगे कहा आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट खिलाड़ियों को बस इतना बताती है कि कुछ खास लोगों से दूरी बनाए रखें, लेकिन कोई ठोस कदम के बारे में नहीं बताती है।

उन्होंने कहा, 'आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट खिलाड़ियों को बताती है कि कुछ खास लोगों से दूरी बनाए रखें, लेकिन क्रिकेटर जब फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं, तो टीम के मालिक या सह-मालिक ऐसे लोग ही होते हैं, जिनसे आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट ने दूरी बनाने के लिए कहा है। यह बहुत बड़ी दिक्कत है।'

इस अपराध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी हैं शामिल

लतीफ ने आगे कहा कि मैच फिक्सिंग में लिप्त होने के लिए मैं बस एक खिलाड़ी को दोष नहीं दूंगा, खिलाड़ी तो बस प्यादे हैं, उन्हें बोर्ड के टॉप अधिकारी इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'फिक्सिंग में बोर्ड का रोल काफी बड़ा है। अगर बोर्ड का कोई सदस्य इसमें शामिल नहीं है, तो वे हमेशा खिलाड़ी को सजा देते, बोर्ड के टॉप अधिकारी, या कुछ बोर्ड के सदस्य जिनका राजनीतिक कनेक्शन है, वो भी इन सब में शामिल हैं। यही वजह है कि खिलाड़ियों को बचा लिया जाता है। दुनिया के बाकी सभी क्रिकेट बोर्ड ने फिक्सिंग में फंसे अपने खिलाड़ियों को नहीं बचाया है। यही वजह है कि टी20 क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए विंडो तैयार किया गया है, और खिलाड़ियों से कहा गया है कि जो करना है यहां कर लो, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ नहीं करना है।'

Story first published: Friday, April 10, 2020, 15:17 [IST]
Other articles published on Apr 10, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X