तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC Test Rankings में ब्रॉड ने लगाई जबरदस्त छलांग, जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान

नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है और वो दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गये हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड को इंग्लैंड की टीम ने पहले मैच में नहीं खिलाया था जिसके बाद उन्होंने टीम मैनेजमेंट से अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी, हालांकि आगे चलकर जब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें मौका दिया गया तो उन्होंने साबित कर दिया कि इंग्लैंड के लिये उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना क्यों इतना जरूरी है।

और पढ़ें: IPL 2020 के लिये सबसे पहले UAE पहुंचेगी CSK की टीम, जानें कब से लगेगा ट्रेनिंग कैम्प

स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में 8 विकेट और तीसरे मैच में 67 रन देकर 10 विकेट चटकाये। इस तरह से महज 2 मैचों में 18 विकेट हासिल करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को आईसीसी रैंकिंग में 7 पायदान का फायदा हुआ और वो तीसरे स्थान पर पहुंच गये।

और पढ़ें: ENG vs IRE: वनडे सीरीज में नो बॉल को लेकर बदला नियम, ऐसा करने पर काटे जायेंगे अंक

4 साल बाद हासिल की बेस्ट रैंकिंग

4 साल बाद हासिल की बेस्ट रैंकिंग

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक और बड़ा कीर्तिंमान अपने नाम किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 503 विकेट पूरे कर लिये हैं और दुनिया में विकेट लेने वाले चौथे तेज गेंदबाज बन गये हैं। इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मैच में 269 रनों की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ब्रॉड ने अगस्त 2016 के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। उस समय भी स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान पर थे।

ऑलराउंडर रैंकिंग में भी ब्रॉड को हुआ फायदा

ऑलराउंडर रैंकिंग में भी ब्रॉड को हुआ फायदा

स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 45 गेंद में 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे उन्हें बल्लेबाजी रैंकिंग में 7 स्थान का तो वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में 3 स्थान का फायदा हुआ है। ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए महज 33 गेंदों में रन जोड़े थे। अब वह हरफनमौला खिलाड़ियों की लिस्ट में 11वें स्थान पर पहुंच गए है।

रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का स्थान बरकरार, बुमराह को नुकसान

रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का स्थान बरकरार, बुमराह को नुकसान

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से क्रिकेट के मैदान से दूर भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। कप्तान विराट कोहली स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रमश: सातवें और नौवें स्थान पर हैं।आलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं।भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हालांकि एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर खिसक गए हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स करियर के सर्वश्रेष्ठ 654 रेटिंग अंक के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लिश बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा

इंग्लिश बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 13 स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट में 57 और 90 रन की पारी खेली। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली बार शीर्ष 20 में जगह बनाई है।ओली पोप करियर की सर्वश्रेष्ठ 46वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्हें 24 स्थान का फायदा हुआ। उन्होंने 91 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 67 रन की पारी की बदौलत छह स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं।वेस्टइंडीज के शाई होप बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले केमार रोच एक स्थान के फायदे से 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Story first published: Thursday, July 30, 2020, 15:18 [IST]
Other articles published on Jul 30, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X