तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जानें क्यों हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लिश खिलाड़ियों ने पहनी है काली पट्टी, दुखद है कारण

IND vs ENG
Photo Credit: ICC/Twitter

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर इंग्लैंड की टीम ने अभी तक के खेल में भारतीय टीम को चारों खाने चित्त किया हुआ है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को सिर्फ टॉस में ही जीत मिली जबकि दिन के तीनों सेशन में इंग्लैंड की टीम ने उसे हराकर पहला दिन पूरी तरह से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 78 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन (3 विकेट), क्रेग ओवरटर्न (3 विकेट), सैम करन (2 विकेट) और ऑली रॉबिन्सन (2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की और महज 40.3 ओवर्स में विराट सेना को समेट दिया।

और पढ़ें: 'अपने गंदे इरादों को मेरे साथ न जोड़ें', अरशद नदीम के साथ जबरदस्ती विवाद खड़ा करने पर भड़के नीरज चोपड़ा

वहीं जवाब में इंग्लैंड की टीम के लिये हसीब हमीद और रॉरी बर्न्स ने शानदार आगाज किया और 5 साल बाद पहली बार भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट 120 रन जोड़ लिये। हालांकि जब इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे तो उनकी बाजू पर काली पट्टी नजर आयी, जिसको देखने के बाद फैन्स पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा किस कारण से इंग्लिश खिलाड़ी ऐसा करते नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें: IND vs ENG: हेडिंग्ले में चारों खाने चित्त हुई विराट सेना, हमीद-बर्न्स ने अर्धशतक ठोंक बनाई बढ़त

इस वजह से काली पट्टी बांधे नजर आये इंग्लिश खिलाड़ी

इस वजह से काली पट्टी बांधे नजर आये इंग्लिश खिलाड़ी

दरअसल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर जो कि पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे गुरुवार को गुजर गये। मेरिलेबॉन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 86 की उम्र में टेड डेक्सटर का निधन हो गया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने इपने पूर्व कप्तान को श्रद्धांजलि देते हुए मैच के दूसरे दिन काली पट्टी बांधी है। उल्लेखनीय है कि डेक्सटर इंग्लैंड के लिये काफी विस्फोटक बल्लेबाजी और पार्ट टीम सीम बॉलिंग किया करते थे। 1958 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू कर इंग्लैंड के खिलाफ 62 टेस्ट मैच खेलने वाले इस पूर्व खिलाड़ी को उनके साथी प्यार से लॉर्ड टेड के नाम से पुकारते थे। डेक्सटर ने 1960 के दशक में इंग्लैंड और सस्केस की टीम की कप्तानी भी की थी।

निधन पर एमसीसी ने जताया दुख

निधन पर एमसीसी ने जताया दुख

टेड के निधन पर एमसीसी ने बयान जारी कर बताया कि हालिया बीमारी के बाद टेड डेक्सटर ने वोल्वरहैम्पटन के कॉम्पटन हॉसपिस में शांति के साथ अपनी आखिरी सांसे ली। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था। टेड एक शानदार पिता, बेहतरीन दादा और प्यारे पति होने के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महानतम खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान 62 टेस्ट मैच खेले और 30 मैचों में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व भी किया।

इस दौरान टेड ने अपने करियर के हर एक मैच को उसी उत्साह और रोमांच के साथ खेला जो कि बताता है कि उन्होंने कितना शानदार जीवन व्यतीत किया।

जून में आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में किया था शामिल

जून में आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में किया था शामिल

गौरतलब है कि डेक्सटर ने अपने करियर के दौरान 47.89 की औसत से इंग्लैंड के लिये 4502 रन बनाये और 34.93 की औसत से 66 विकेट भी हासिल किये। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद डेक्सटर ने 1989 से 1993 के बीच इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता का पद भी संभाला। आईसीसी की ओर से आज के समय में जो टेस्ट प्लेयर रैंकिंग नजर आती है उसे बनाने का श्रेय भी टेड को ही जाता है जिन्होंने यह सिस्टम बनाया और साल 2003 में इस सिस्टम को अपनाया। बाद में डेक्सटर एमसीसी के अध्यक्ष बने और साल 2001 में उन्हें सीबीई अवॉर्ड से भी सम्मानिया किया गया। इस साल जून में आईसीसी ने डेक्सटर को हॉल आफ फेम में शामिल किया था।

Story first published: Thursday, August 26, 2021, 16:59 [IST]
Other articles published on Aug 26, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X