तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

लॉर्डस में मोहम्मद शमी ने बल्ले से छुड़ाये इंग्लैंड टीम के छक्के, बुमराह के साथ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Mohammad Shami
Photo Credit: BCCI/Twitter
Ind vs Eng 2021 : Mohammed Shami scored 50 at Lord’s, India are back in game | Oneindia Sports

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है जो कि अपने 5वें दिन और रोमांचक दौर में पहुंच गया है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने महज 175 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो दिये थे, जिसके बाद चौथे दिन का खेल ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा की बल्लेबाजी के साथ समाप्त हुआ। पांचवे दिन जब यह जोड़ी खेलने आयी तो ज्यादा रनों का खेल नहीं हो सका था कि रॉबिन्सन ने ऋषभ पंत (22) को आउट कर पहली सफलता दिलाई। कुछ ही देर बाद ईशांत शर्मा भी रॉबिन्सन की गेंद पर एलबीडब्लयू होकर वापस लौट गये।

और पढ़ें: 'जोश ठीक लेकिन भाषा का देना होगा ध्यान', कोहली-एंडरसन की जुबानी जंग पर बोले ब्रॉड

ऐसा लगा जैसे कि भारतीय टीम 200 रन की बढ़त के आस-पास पहुंचकर ऑल आउट हो जायेगी लेकिन टीम के लिये तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इस बार गेंद के बजाय बल्ले से पारी को संभाला और 9वें विकेट के लिये लंच का समय होने तक दोनों खिलाड़ियों ने 77 रनों की साझेदारी कर ली है।

और पढ़ें: तालिबानी आतंक के बीच अफगानिस्तान ने किया बड़ा ऐलान, राशिद खान की कप्तानी में T20 विश्व कप खेलेगी टीम

इंग्लैंड की सरजमीं पर बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड की सरजमीं पर बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

इसके साथ ही इस भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 9वें विकेट के लिये की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं इस जोड़ी ने विदेशी सरजमीं पर भारत की ओर से 9वें विकेट के लिये की गई सबसे बड़ी साझेदारी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। विदेशी सरजमीं पर 9वें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड किरण मोरे (नाबाद 67) और एसएलवी राजू (31) के नाम था जिन्होंने 1991-92 के सेशन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए मेलबर्न के मैदान पर 77 रनों की साझेदारी की थी।

13 साल में पहली बार 9वें विकेट ने की अर्धशतकीय साझेदारी

13 साल में पहली बार 9वें विकेट ने की अर्धशतकीय साझेदारी

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिये पिछले 13 सालों में पहली बार निचले बल्लेबाजी क्रम से इतनी बड़ी साझेदारी देखने को मिल रही है। भारत के लिये आखिरी बार 9वें विकेट के लिये खिलाड़ियों ने 13 साल बाद सेना देशों में अर्धशतकीय साझेदारी की थी। भारत के लिये 2008 में वीवीएस लक्ष्मण और आरपी सिंह ने पर्थ के मैदान पर अर्धशतकीय साझेदारी की थी। इसके साथ ही इस जोड़ी ने भारत के लिये 9वें विकेट के लिये सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने के मामले में टॉप 10 में जगह बना ली है और विदेशी सरजमीं पर 9वें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम करने की ओर है।

भारत के लिये 9वें विकेट की साझेदारी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड डीएन सरदेसाई (212) और ईएस प्रसन्ना (25) के नाम हैं जिन्होंने किंग्सटन के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 122 रनों की साझेदारी की थी।

शमी ने ठोंका करियर का दूसरा अर्धशतक

शमी ने ठोंका करियर का दूसरा अर्धशतक

पांचवे दिन के लंच का खेल होने तक भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 286 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है, जिसमें मोहम्मद शमी (52) और जसप्रीत बुमराह (30) टीम के लिये रन बटोरते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जबरदस्त तरीके से पीटने का काम किया और 5 चौके , एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रनों की पारी खेली है। मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया है और यह दूसरा अर्धशतक भी इंग्लैंड के खिलाफ ही आया है। शमी ने इससे पहले साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक ठोंका था। वहीं पर बुमराह ने भी अपनी पारी में शानदार डिफेंस का नजारा दिखाते हुए नाबाद 30 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके भी लगाये।

Story first published: Monday, August 16, 2021, 18:05 [IST]
Other articles published on Aug 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X