तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जब रवि शास्त्री ने किया था रोहित शर्मा को सफल टेस्ट ओपनर बनाने का वादा, अब हिटमैन के नाम है यह रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में अपने लिये एक अच्छा खासा नाम हासिल कर लिया है और खेल के हर प्रारूप में अनगिनत रिकॉर्ड बनाकर भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर इस दायें हाथ के बल्लेबाज के पास क्रिकेट की किताब का लगभग हर शॉट है और क्रीज में लंबे समय तक टिके रहने की काबिलियत उन्हें ज्यादा खतरनाक बनाती है। रोहित शर्मा की विस्फोटक पारियों के दम पर भारतीय टीम ने कई शानदार मैचों में जीत हासिल की है और यह दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल रुकता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

और पढ़ें: 'लंबे समय से RCB के रडार पर थे हसरंगा', हेड कोच ने IPL 2021 में शामिल होने पर दिया बड़ा बयान

उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा ने साल 2007 में ही भारत के लिये अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर लिया था लेकिन उनके भाग्य का सितारा साल 2013 में चमका जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें सीमित ओवर्स प्रारूप में बतौर ओपनर भेजने का फैसला किया। इससे पहले रोहित शर्मा टीम के मध्य क्रम बल्लेबाज के रूप में खेलते थे लेकिन जब धोनी ने उन्हें ओपनिंग में मौका दिया तो ऐसा लगा जैसे चमत्कार हो गया हो। रोहित ने एक के बाद एक शानदार पारियां खेली और कई रिकॉर्ड ध्वस्त करते चले गये।

और पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया कौन है दुनिया का सबसे अंडररेटेड गेंदबाज, भारत को बताया बेस्ट बॉलिंग टीम

बन चुके हैं टेस्ट क्रिकेट की सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले बल्लेबाज

बन चुके हैं टेस्ट क्रिकेट की सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले बल्लेबाज

इतना ही नहीं रोहित कुछ ही समय में सफेद बॉल क्रिकेट के बेस्ट ओपनर बन गये, हालांकि टेस्ट क्रिकेट में वह मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते रहे। इसके चलते उनकी टेस्ट पारियों में निरंतरता की कमी देखने को मिली और वो टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहे। हालांकि रोहित के लिये टेस्ट क्रिकेट में भी चीजें एक बार फिर बदली जब साल 2019 में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर खेली गई टेस्ट सीरीज में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई। रोहित ने लगातार 3 शतक लगाते हुए टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी छाप मजबूत कर दी।

जहां रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने का काम किया तो वहीं पर विदेशी मैदान पर खेले गये टेस्ट मैचोंं में भी उनका प्रदर्शन देखने लायक रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल होकर बाहर हो जाने के बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर विदेशी सरजमीं पर अपना डेब्यू किया और लगातार शानदार पारियां खेलते हुए वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रैंकिंग पर काबिज होने वाले सलामी बल्लेबाज बन गये हैं। मौजूदा समय में रोहित शर्मा आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे पायदान पर है।

मिशन डोमिनेशन में हुआ शास्त्री के वादे का खुलासा

मिशन डोमिनेशन में हुआ शास्त्री के वादे का खुलासा

जहां पर रोहित शर्मा की लंबी पारियां खेलने की काबिलियत किसी से छुपी हुई नहीं है तो वहीं पर टेस्ट में बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के तौर पर उभरने की उनकी कहानी काफी रोमांचक है। बोरिया मजूमदार और कुशन सरकार की लिखी किताब 'मिशन डोमिनेशन- एन अनफिनिश्ड क्वेस्ट' में खुलासा किया गया है कि कैसे रोहित शर्मा की सीमित ओवर्स प्रारूप की शानदार फॉर्म को देखने के बाद टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट का भी बेस्ट ओपनर बनाने की जिद पकड़ ली थी।

किताब में खुलासा किया है कि 2019 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद जैसे ही भारतीय टीम के घरेलू सीजन का आगाज हुआ रवि शास्त्री ने कहा कि अगर रोहित शर्मा उनके कार्यकाल में एक सफल टेस्ट ओपनर नहीं बन सके तो वह खुद को एक असफल कोच मानेंगे।

रवि शास्त्री ने पूरा किया अपना वादा

रवि शास्त्री ने पूरा किया अपना वादा

इसी जिद के तहत शास्त्री ने रोहित को वेस्टइंडीज दौरे पर ओपनिंग करने के लिये तैयार रहने को कहा और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका दिया, इसके बाद जो हुआ वह एक अजूबा सा लगता है।

ऐसे में मौजूदा सफलता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि रवि शास्त्री अपने वादे को पूरा करने में कामयाब रहे हैं और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी पहचान बना ली है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 अर्धशतक लगाये हैं और इसी के चलते भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 25 अगस्त से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलना है।

Story first published: Sunday, August 22, 2021, 20:48 [IST]
Other articles published on Aug 22, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X